कानपुर। आज का यूथ सिर्फ प्रॉब्लम गिनाने तक सीमित नहीं रह गया है। बल्कि उस प्रॉब्लम को सॉल्व करने के बेहतर सुझाव देने में भी सक्षम है। लोकसभा इलेक्शन को लेकर भी यूथ के दिल और दिमाग में तमाम सवाल घूम रहे हैं। जिनको जानने के लिए डीजे आई नेक्स्ट और रेडियो सिटी ने यूथ को मिलेनियल्स स्पीक का प्लेटफार्म प्रोवाइड कराया, जहां यूथ बिना किसी डर व दबाव के अपने चुनावी मुद्दे शेयर कर रहे हैं। शनिवार को हमारी टीम देश के तमाम शहरों में यूथ के बीच पहुंची। जहां यूथ ने अपने चुनावी मुद्दे रखने के साथ उनके सॉल्यूशंस पर भी बात की।

शिक्षा में धांधली को रोकने की जरुरत
दैनिक जागरण आई नेक्स्ट और रेडियो सिटी की टीम मिलेनियल्स की कड़क मुद्दों पर चर्चा करने के लिए पटना में सैदपुर छात्रावास में पहुंची। यहां सौरभ कुमार ने कहा कि शिक्षा में खूब धांधली हो रही है, अच्छे शिक्षण संस्थानों में अच्छे छात्रों का एडमिशन नहीं होता है, इस क्षेत्र में सरकार को ध्यान देने की जरुरत है। इसके अलावा यहां आशुतोष कुमार ने बेरोजगारी के मुद्दे पर चर्चा की।

 


ग्रामीण क्षेत्रों का होना चाहिए विकास
शनिवार को दैनिक जागरण आई नेक्स्ट और रेडियो सिटी की टीम मिलेनियल्स के उबलते मुद्दों को जानने के लिए गोरखपुर में बरगदवां में पहुंची। यहां लोगों ने कहा कि सरकार को शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त करने और स्किल डेवलपमेंट पर ध्यान देना चाहिए। इसके अलावा यहां कुछ लोगों ने यह भी कहा कि ग्रामीण क्षत्रों का विकास नहीं हुआ है, सरकार को उनके विकास पर भी फोकस करने की जरुरत है।

 


अच्छे लोग बना रहे राजनीति से दूरी
देहरादून में मिलेनियल्स स्पीक कैंपेन के तहत शनिवार को करनपुर में चर्चा हुई। यहां लोगों ने कहा कि राजनीति से अच्छे लोग दूरी बनाते जा रहे हैं और बुरे लोग शामिल हो रहे हैं, सरकार को इसपर ध्यान देने की जरुरत है। इसके अलावा भी यहां कई अन्य मुद्दों पर चर्चाएं की गईं, जिन्हें नीचे वीडियो में देख सकते हैं।