Miss gay International beauty contest

सहयोगियों और मेकअप आर्टिस्ट के सहयोग से प्रतियोगिता के लिए तैयार होते प्रतिभागी.

Miss gay International beauty contest

 भाग लेने वालों में से कुछ प्रतियोगी ऐसे भी थे जिन्होंने इस ख़ास दिन के लिए दूसरों के बजाय खुद पर ज्य़ादा भरोसा किया.

Miss gay International beauty contest

प्रतियोगिता के दौरान खूबसूरत और आकर्षक दिखने के लिए प्रतियोगियों ने अपने स्तनों और जांघों पर पैडिंग तक का इस्तेमाल किया.

Miss gay International beauty contest

प्रतियोगिता के आयोजक सिकंदर अर्मास एक प्रतियोगी को शराब के 'जाम' के तर्ज पर तैयार करते हुए. वेनेज़ुएला में जाम को सुंदरता का प्रतीक माना जाता है.

Miss gay International beauty contest

इस प्रतियोगी ने प्रतियोगिता के दौरान खुद को समलैंगिक रानी के रुप में प्रस्तुत करने का फैसला किया है.

Miss gay International beauty contest

इनके अनुसार एक सामान्य पुरुष या महिला द्वारा ये जीवन में एक रात के लिए भी स्वीकार किए जाने की कल्पना नहीं कर सकते. लेकिन यहां थोड़े समय के लिए वे सब कुछ भूल जाना चाहते हैं.

Miss gay International beauty contest

ये तस्वीर 25 साल की प्रतियोगी 'गाम' की है. आयोजकों के मुताबिक इस प्रतियोगिता में कोई भी प्रतियोगी ऐसा नहीं है जिसने लिंग परिवर्तन की सर्जरी करायी हो.

Miss gay International beauty contest

कुराकाओ कहती हैं कि प्रतियोगिता में जीत या हार ज्य़ादा मायने नहीं रखता है. जो महत्वपूर्ण है वो ये कि मिस-गे-इंटरनेशनल प्रतियोगिता में उन्होंने अपने देश का प्रतिनिधित्व किया है.

International News inextlive from World News Desk