नई पजेरो स्पोर्ट में 2.5 लीटर इंजन का है जो 178PS और 400Nm का मैक्सिमम टार्क जेनरेट करता है.

इसमें 5-speed मैन्युअल गियर बॉक्स है और 4WD सिस्टम भी है. पजेरो स्पोर्ट में 36 डिग्री अप्रोच ऐंगल,  25 डिपार्चर ऐंगल और 23 डिग्री ब्रेक ओवर है.

265/65 R17 टायर्स में रैप्ड 17-inch के अलॉय व्हील्स पजेरो को परफेक्ट स्पोर्टी लुक देते हैं. पजेरो स्पोर्ट 6 डिफ्रेंट कलर्स अपने कस्टमर्स को ऑफर करेगी.

 

लेदर सीट्स, MP3 प्लेयर के साथ USB के लिए स्लॉट, ऑडियो डिस्प्ले, फ्यूल कंसंप्शन इंफॉरमेशन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम, ऑडियो कंट्रोल के साथ लेदर कवर्ड स्टियरिंग व्हील और लेदर से कवर्ड गियर नॉब इस SUV के इंटीरियर्स को काफी अटरैक्टि बनाता हैं.

मिडल रो में बैठने वाले को ऐयर कंडीशनर के ब्लोयर को मैन्युअली एडजस्ट करना पड़ेगा. इसके अलावा पजेरो स्पोर्ट में सेल्फ लेवलिंग प्रोजेक्टर लैम्प्स, रियर पार्किंग सेंसर्स, रियर वॉश वाइप और डीफॉगर है. सेफ्टी के लिए ड्राइवर और पैसेंजर्स के लिए एयर बैग्स, ब्रेक बूस्टर्स के साथ ऐंटी-लॉकिंग ब्रेक सिस्टम और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन है.  

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk