इस टाइम होंगे एग्जाम

सुबह- 7:00-10:00 बजे तक

दोपहर- 11-2:00 बजे तक

शाम- 3:00-6:00 बजे तक

यह भी जानें

536 कॉलेजेज हैं आरयू के एफिलिएटेड

9 डिस्ट्रिक्ट में हैं आरयू के कॉलेज

3 मीटिंग में होगा एग्जाम

4.50 लाख कैंडिडेट्स देंगे एग्जाम

50 हजार कैंडिडेट्स बरेली कॉलेज में हैं पीजी के

2 डिस्ट्रिक्ट के लिए बनाया गया एक नकल रोकने के लिए दस्ता

7 दिन में बदल जाएंगे दस्तों के सदस्य

15 दिन में अभी तक बदले जाते थे दस्ता

5 सचल दस्ता नकल रोकने के लिए बनाए गए

25 फरवरी से शुरू हो रहे आरयू के एग्जाम

17 सेंटर बनाए गए उत्तर पुस्तिकाओं के संकलन के लिए

-सभी सेंटर्स पर पूरी हो गई तैयारी, आधे घंटे लेट पहुंचने पर नहीं मिलेगी एंट्री

-आरयू के कंट्रोल रूम से होगी निगरानी, सेंटर्स के बाहर पुलिस रहेगी तैनात

बरेली: आरयू के मेन एग्जाम वेडनसडे यानि आज से तीन मीटिंग में होगे। इसके लिए आरयू प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। बिना नकल एग्जाम कराने के लिए एग्जाम हॉल में सीसीटीवी और वॉयस रिकॉर्डर लगवाए गए हैं जिसकी निगरानी आरयू के कंट्रोल रूम से होगी। वहीं पांच फ्लाइंग स्कॉट्स की तैनाती भी की गई है जो सेंटर्स पर छापेमारी करेगी।

पुलिस फोर्स भी रहेगी तैनात

आरयू के सभी सेंटर्स के बाहर पुलिस फोर्स तैनात रहेगी। जो संदिग्धों पर नजर रखेगी। वहीं कैंडिडेट्स को सर्च के बाद ही एंट्री दी जाएगी। एग्जाम सेंटर्स पर आधा घंटा देरी से आने वाले कैंडिडेटस को एंट्री नहीं दी जाएगी। इसके लिए आरयू ने सभी सेंटर्स इंचार्ज को पहले से ही दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं।

पीजी एग्जाम 2 मार्च से

आरयू के यूजी के एग्जाम 25 फरवरी से 29 अप्रैल तक होंगे। जबकि पीजी के एग्जाम 2 मार्च से 31 मार्च तक होंगे। वहीं आरयू प्रशासन ने इस बार संडे को एग्जाम नहीं रखा है।

यहां रखी जाएंगी कॉपियां

-रामलुभाई साहनी राजकीय महिला महाविद्यालय पीलीभीत

-राजकीय इंटर कॉलेज बीसलपुर

-रमाबाई अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय गजरौली अमरोहा

-जेएसएच कॉलेज अमरोहा

-प्रेम किशन खन्ना राजकीय महाविद्यालय जलालाबाद शाहजहांपुर

-स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय शाहजहांपुर

-आरयू के होटल मैनेजमेंट डिपार्टमेंट बरेली

-एमजीएम स्नातकोत्तर महाविद्यालय संभल

-एसएम कॉलेज चंदौसी संभल

-वर्धमान कॉलेज बिजनौर

-गुलाव सिंह हिन्दू स्नातकोत्तर महाविद्यालय चांदपुर स्याऊ, बिजनौर

-साहू जैन कॉलेज नजीबाबाद बिजनौर

-आरएसएम कॉलेज धामपुर बिजनौर

-राजकीय रजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय रामपुर

-एनएमएसएन दास कॉलेज बदायूं

-राजकीय महाविद्यालय बदायूं

-जीएसडी कॉलेज सुरजननगर जयनगर ठाकुर द्वारा मुरादाबाद

-हिन्दू कॉलेज मुरादाबाद

स्टूडेंट्स इसका रखें ध्यान

-एग्जाम शुरू होने के आधा घंटा बाद सेंटर पर किसी कैंडिडेट्स को एंट्री नहीं मिलेगी

-स्वकेन्द्र वाले सेंटर पर कक्ष निरीक्षक 50 परेसेंट प्रत्येक दशा में अन्य महाविद्यालयों के रहेंगे।

-उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल में उपस्थित पत्र की सत्यापित छायाप्रति अवश्य रखी जाए

-पेपर रखने के लिए लॉकर की व्यवस्था होना जरूरी

-पेपर ओपन करने से पहले डेट, टाइम, पेपर कोड, वर्ष, मीटिंग आदि संतुष्टि होने के बाद ही हो।

-उत्तरपुस्तिकाओं पर कक्ष निरीक्षक के सुस्पष्ट हस्ताक्षर होना जरूरी

-अब्सेंट कैंडिडेट्स प्रोफार्मा महाविद्यालय की लॉगिन आईडी से ऑनलाइन पाली बार चार बजे तक ऑनलाइन भेजे

-अब्सेंट कैंडिडेट की अुनक्रमांक स्टेटमेंट जरूर लिखें

-उत्तरपुस्तिकाओं के बंडल में प्रश्नपत्र जरूर रखे

-एग्जाम रूम में कम से कम दो कैमरे और हाल बड़ा होने पर अधिक सीसीटीवी की व्यवस्था की जाए

-परीक्षा की सीसीटीवी सुरक्षित रखी जाए विवि कभी भी इसको मांग सकता है।