श्रीनगर (भाषा)। नवगठित केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के कारगिल जिले में शुक्रवार को मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गईं। 5 अगस्त को अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद जिन सेवाओं को निलंबित कर दिया गया था, उन्हें अक्टूबर में एक पखवाड़े के लिए बहाल कर दिया गया था, लेकिन इसे फिर से बंद कर दिया गया था।

आज सुबह से कारगिल में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं शुरू

बशीरुल हक चौधरी ने आईएएनएस को बताया कि 'हमने आज सुबह इंटरनेट बहाल किया है। कारगिल में ब्रॉडबैंड कभी बंद नहीं हुआ।' उन्होंने कहा, 'जिला प्रशासन ने मोबाइल इंटरनेट के किसी भी दुरुपयोग को रोकने में मदद करने के लिए धार्मिक नेताओं सहित सभी हितधारकों से बात की है। कारगिल हमेशा शांतिपूर्ण रहा है और हमें उम्मीद है कि हर कोई अपनी भूमिका निभाएगा व सुनिश्चित करेगा कि यह उसी तरह बना रहे।'

जम्‍मू में ब्रॉडबैंड सेवाएं बहाल

जम्मू में ब्रॉडबैंड को बहाल कर दिया गया है, यह कश्मीर में अभी भी बंद है। मोबाइल इंटरनेट जम्मू और कश्मीर दोनों में बंद है। केंद्र शासित प्रदेश जम्‍मू व कश्‍मीर में इंटरनेट पर रोक के कारण स्‍टूडेंट्स व बिजनेसमैन को बहुत अधिक असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। लोगों की मांग है कि सेवाओं को बहाल किया जाए ताकि उनकी कठिनाइयों का अंत हो सके।

National News inextlive from India News Desk