अगर आप किसी प्रोबलम को सुलझाने में जुटे हैं तो बेहतर होगा कि आप अपने मोबाइल फोन को साइलेंट मोड में रखें क्योंकि अचानक फोन बजने से concentrartion भंग हो सकती है.

सेंट लुइस में वाशिंगटन यूनिवर्सिटी के रिसर्चस ने दावा किया है कि मोबाइल फोन की रिंग टोन कॉनसंट्रेशन को ब्रेक कर देती है. अगर Mobile ringtoneरिंगटोन आपके फेवरेट सांग की है तो कॉनसनट्रेशन ब्रेक होने का डाउट कहीं ज़्यादा रहती है.

रिसर्च रिपोर्ट के चीफ राइटर जिल शेल्टोन ने कहा, ‘‘ हम में से अधिकतर लोग पब्लिक प्लेसेस पर किसी के फोन की रिंगटोन बजने पर उलझन महसूस करते हैं लेकिन यह रिसर्च इस बात की कंफर्म करता है कि इस तरह के इंटरपशंस का हमारी सोचने समझने की पॉवर पर भी असर पड़ता है. 

inextlive from News Desk