प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चर्चित मोनोग्राम बंद गला सूट अंतत: 4.31 करोड़ रुपये में नीलाम हुआ. टू पीस सूट के लिए बोली लगाने वालों ने पिछले तीन दिनों में बढ़-चढक़र उत्साह दिखाया. नीलामी के आखिरी क्षणों के बाद बोली 5 करोड़ रुपये तक पहुंच गई जिसे रद करना पड़ा. तीसरे दिन नीलामी में सूट समेत प्रधानमंत्री को मिले 455 तोहफों की नीलामी से गंगा सफाई अभियान के लिए कुल 8.33 करोड़ रुपये जुटाए गए. प्रधानमंत्री मोदी ने इस नीलामी में भाग लेने वालों की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है.

 

नीलामी की प्रक्रिया तीसरे दिन शुक्रवार को शाम पांच बजे बंद हुई. जिला कलेक्टर राजेंद्र कुमार ने बताया कि सूरत की हीरा कंपनी धर्मानंद डायमंड्स के मालिक लालजी पटेल और उनके बेटे हितेश पटेल ने इस सूट के लिए नीलामी खत्म होने से कुछ ही मिनटों पहले 4,31,31,000 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी. जिला कलेक्टर ने बताया कि पांच करोड़ रुपये से लेकर कुछ अन्य बोलियां शाम पांच बजे के बाद भी लगीं, लेकिन उन्हें समय-सीमा खत्म होने के कारण रद कर दिया गया.

इधर, नीलामी में सूट हासिल करने वाले हीरा व्यापारी लालजी पटेल ने कहा कि वह अपने देश के लिए कुछ करना चाहते थे इसलिए नीलामी में भाग लिया. नीलामी की रकम गंगा सफाई अभियान में लगाई जाएगी. इसीलिए हम सब इस सूट को खरीदना चाहते थे. उनके बेटे हितेश ने कहा कि उनके परिवार के लिए गंगा का विशेष महत्व है. हर साल हम सब कम से कम 15 दिनों के लिए गंगा किनारे खासकर ऋषिकेश जाते हैं.

 

फ्राइडे की दोपहर से पहले सूट की बोली 1.61 करोड़ और 1.75 करोड़ रही जो दोपहर होते-होते दो करोड़ के पार हो गई. हरियाणा के कारोबारी राजेश जैन ने 2.09 करोड़ की बोली लगाई. बोली बढऩे पर जैन ने 2.86 करोड़ की बोली लगाई. उसके बाद भावनगर के हीरा व्यापारी मुकेश पटेल ने तीसरी बार दांव लगाते हुए अबकी 2.95 करोड़ की बोली लगाई. देखते ही देखते बोली 4 करोड़ तक पहुंच गई. फिर शाम को पांच बजे से कुछ देर पहले लालजी पटेल ने अंतिम बोली लगाइ. पूरे सूट पर धारियों में ‘नरेंद्र दामोदरदास मोदी’ लिखे इस नेवी ब्लू सूट की कीमत मीडिया रिपोर्टों में दस लाख रुपये बताई गई थी. यह सूट 25 जनवरी को प्रधानमंत्री ने अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात के दौरान पहना था.

 

अंतिम दिन मोदी के सूट के अलावा एक करोड़ से अधिक में बिकने वाले दो अन्य तोहफे भी थे. इसमें एक पशुपतिनाथ मंदिर की प्रतिकृति है जो नेपाल यात्रा के दौरान मोदी को भेंट में मिली थी. दूसरा स्टेच्यू ऑफ लिबर्टी की प्रतिकृति थी जो उन्हें अमेरिका यात्रा पर तोहफे में मिली थी. दोनों वस्तुएं 1.11 और 1.11 करोड़ रुपये में बिकीं.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk