नई दिल्ली (एएनआई)। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान ने पुष्टि की है कि सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रही उनकी मौत की खबर पूरी तरह से झूठ है। रविवार को टि्वटर पर अचानक इरफान के कार एक्सीडेंट में मारे जाने की खबरें चलने लगी। इसके बाद पाक गेंदबाज ने खुद टि्वटर पर आकर अपनी सलामती की पुष्टि की। इरफान ने ट्वीट किया, 'कुछ सोशल मीडिया आउटलेट एक कार दुर्घटना में मेरी मौत के बारे में निराधार फर्जी खबरें फैला रहे हैं। इसने मेरे परिवार और दोस्तों को काफी विचलित कर दिया है। मुझे लोग लगातार कॉल कर रहे हैं। कृपया ऐसी चीजों से बचना चाहिए। कोई दुर्घटना नहीं हुई और हम ठीक हैं।'


फर्स्ट क्लाॅस मैचों में सबसे लंबे गेंदबाज
38 वर्षीय तेज गेंदबाज प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलने वाले सबसे लंबे खिलाड़ी होने के लिए प्रसिद्ध हैं। इरफान की हाईट सात फुट से ज्यादा है।इरफान ने आखिरी बार नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 आई में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया था। तेज गेंदबाज ने पाकिस्तान के लिए 4 टेस्ट, 60 वनडे और 22 टी 20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें सभी प्रारूपों में 109 विकेट उनके नाम दर्ज हैं।उन्हें आखिरी बार पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के दौरान एक्शन में देखा गया था क्योंकि उन्होंने मुल्तान सुल्तांस का प्रतिनिधित्व किया था। उन्होंने टूर्नामेंट में चार विकेट लेने का काम किया।
जब चार ओवर में दिए थे सिर्फ एक रन
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद इरफान के नाम टी-20 में एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज है। इरफान ने कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में इतनी बेहतरीन गेंदबाजी की कोई भी बल्लेबाज उनके खिलाफ रन नहीं बना सका। अपने चार ओवर के स्पेल में इरफान ने मात्र एक रन दिया वो भी अंतिम गेंद पर। उससे पहले उनकी सभी गेंदें डॉट रही थीं। इस स्पेल में इरफान ने 3 ओवर मेडन फेंके और 2 विकेट भी लिए। आपको जानकर हैरानी होगी कि ये रिकॉर्ड तब बना जब सामने क्रिस गेल और इविन लुईस जैसे विस्फोटक बल्लेबाज खड़े थे। इरफान ने सिर्फ इन बल्लेबाजों को खामोश रखा बल्कि दोनों के विकेट भी चटकाए।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk