नई दिल्ली (पीटीआई)। वेस्टइंडीज में टेस्ट सीरीज खेल रहे भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के खिलाफ घरेलू हिंसा को लेकर अरेस्ट वारंट जारी हुआ है। कोलकाता की अलीपुर कोर्ट ने शमी को 15 दिनों के अंदर सरेंडर करने को कहा है नहीं तो उनके खिलाफ फिर से समन जारी होगी। बताते चलें मोहम्मद शमी पर गिरफ्तारी की तलवार उनकी पत्नी हसीन जहां की वजह से अटकी है। हसीन जहां ने पिछले साल ही शमी के खिलाफ घरेलू हिंसा और मारपीट का आरोप लगाया था और केस दर्ज करवाया था। अब कोर्ट ने शमी के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है।

वकील से बात करेगा बोर्ड

भारत के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी फिलहाल वेस्टइंडीज में है। ऐसे में बीसीसीआई शमी की गिरफ्तारी वारंट पर नजर बनाए हुए है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से जुड़े एक अधिकारी ने सोमवार को पीटीआई से बातचीत में कहा, 'हम इस पूरी स्थिति से वाकिफ हैं। मंगलवार को हमारा सबसे पहला काम होगा कि शमी का केस लड़ रहे वकील से बात की जाए। बोर्ड इस मामले को बारीकी से जानना चाहता है। हमें हर तरह से तैयार रहना होगा।'

शमी के सलेक्शन पर लटकी तलवार

मोहम्मद शमी जेल जाएंगे या नहीं, इसके बारे में बोर्ड उनके वकील से संपर्क कर रहा है। बीसीसीआई अधिकारियों का कहना है, 'इस समय हम पूरी तरह से शमी के वकील पर निर्भर हैं। कुछ दिनों बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के खिलाफ टीम इंडिया का सलेक्शन भी होना है। ऐसे में शमी इसके लिए उपलब्ध हो पाएंगे या नहीं, यह देखना होगा।

Mohammed Shami Birthday : डेब्यू मैच में मेडेन ओवर सहित ये 5 रिकाॅर्ड मोहम्मद शमी के नाम हैं

आज है शमी का जन्मदिन

मोहम्मद शमी को एक तरफ जहां विंडीज के खिलाफ जीत और जन्मदिन की खुशी हैं, वहीं दूसरी तरफ उनके सामने बड़ी मुसीबत आ गई। बता दें शमी का मंगलवार को 29वां जन्मदिन है। टीम इंडिया ने विंडीज का सूपड़ा साफ करने के बाद शमी का बर्थडे सेलीब्रेट किया।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk