कोलकाता (पीटीआई)। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के खराब पुलिस रिकाॅर्ड को देखते हुए अमेरिका ने उनका वीजा कैंसिल कर दिया था। बाद में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इस मामले में दखल देकर वीजा की अनुमति दिलवाई। बीसीसीआई सीईओ राहुल जौहरी ने यूएस एंबेसी को एक लेटर भेजा था जिसमें उन्होंने शमी के भारतीय क्रिकेट टीम में योगदान का जिक्र किया, तब जाकर शमी के आचरण को क्लीयरेंस मिल पाया। बता दें शमी की पत्नी हसीन जहां ने उनपर मारपीट का आरोप लगाकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

अमेरिका खेलने जा रही टीम इंडिया

भारतीय टीम के खिलाड़ियों को अमेरिका के वीजा की जरूरत इसलिए पड़ रही क्योंकि टीम इंडिया फ्लोरिडा में दो मैच खेलेगी। 3 अगस्त से शुरु हो रही भारत बनाम वेस्टइंडीज सीरीज के शुरुआती दो टी-20 अमेरिका में खेले जाएंगे। ऐसे में भारतीय क्रिकेटर्स को अमेरिकी वीजा के लिए आवेदन करना पड़ा। बता दें इन क्रिकेटर्स को पी1 कैटेगरी का वीजा दिया जाता है। ये वीजा सिर्फ उन्हें दिया जाता है जो इंटरनेशनल खिलाड़ी होते हैं।

Jonty Rhodes बर्थडे : एक क्रिकेटर जिसे ओलंपिक में हाॅकी खेलने का न्यौता मिला

शमी के वीजा को मिली मंजूरी

बीसीसीआई से जुड़े एक सूत्र ने नाम न बताने की शर्त पर पीटीआई को बताया, 'हां शमी के वीजा एप्लीकेशन को शुरुआत में रिजेक्ट कर दिया गया था। जांच में पाया गया कि उनका पुलिस वैरिफिकेशन रिकाॅर्ड अधूरा रह गया था। मगर अब मामला सुलझ गया है उनके सारे दस्तावेजों को सौंप दिया गया।'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk