- कानपुर और झांसी मंडल के अफसरों संग इलेक्शन कमीशन के डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर की बैठक

- बाहुबलियों को चिन्हित कर नजर रखें और कार्रवाई करें, सख्त धाराओं में पाबंद करने के निर्देश

KANPUR: विधानसभा चुनावों की तारीखें जल्द घोषित होने वाली हैं। इससे पहले निर्वाचन आयोग सारी तैयारियों की बारीकी से समीक्षा कर रहा है। बुधवार को इसी संबंध में निर्वाचन आयोग के डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर विजय देव ने कानपुर और झांसी मंडल के समस्त आला प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों संग बैठक कर स्थिति को समझा और उन्हें जरूरी दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जोर देकर कहा कि वोटर को प्रभावित करने वाले बाहुबलियों से सख्ती से निपटे और उन पर गंभीर धाराओं के तहत कार्रवाई करें। मालूम हो कि कानपुर के कैंट विधानसभा क्षेत्र से बाहुबली अतीक अहमद गुरूवार को शहर आकर शक्ति प्रदर्शन कर सकते हैं।

सख्ती से निपटने के निर्देश

विकास भवन में अधिकारियों संग बैठक में डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर विजय देव ने आदेश दिए कि ट्रबल क्रिएटर्स के खिलाफ ज्यादा और सख्त धाराएं लगा कर कार्रवाई की जाए। संवेदनशील पोलिंग स्टेशनों पर वेब कॉस्टिंग से नजर रखने के साथ ही पैरा मिलिट्री फोर्सेस तैनात की जाएगी। साथ ही ऐसे पोलिंग स्टेशन ऑब्जर्वर्स की निगरानी में रहेगे। वह कानपुर मंडल की तैयारियों से संतुष्ट नजर आए। इस दौरान यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी। वेंकटेश, प्रमोद कुमार पांडेय, एडीजी लॉ एंड आर्डर दलजीत चौधरी,कमिश्नर मो। इफ्तेखारूद्दीन, आईजी जोन जकी अहमद समेत सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

फैक्ट फाइल-

33,52,830 - कुल वोटर

1,13,285- नए वोटर

41,760- 18 व 19 साल के नए वोटर

10- विधानसभा क्षेत्र

3344- पोलिंग स्टेशन