मंथली टेस्ट की कॉपियों को दूसरे स्कूल में भेजने का शिक्षकों ने किया विरोध

फरवरी में मंथली टेस्ट न करवाने का पहले ही कर चुके हैं एलान

देहरादून,

क्लास 3 से क्लास 12 तक के बच्चों के सरकारी स्कूलों में मंथली टेस्ट करवाने के शिक्षा विभाग की योजना फेल होती नजर आ रही है। पहले मंडे को पेपर करवाने में हीलाहवाली फिर शिक्षक संघ के विरोध के बाद लगता है कि फरवरी में मंथली टेस्ट करवाना शिक्षा महकमे के लिए चुनौती साबित होगा।

व्हाट्स एप पर मिले पेपर

शिक्षा विभाग ने मंथली टेस्ट करवाने में ज्यादा रूचि नहीं ली। जिस वजह से स्कूलों में मंथली टेस्ट को लेकर कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ा। पेपर को व्हाट्स एप से मंगाने और समय निर्धारित न होने की वजह से मंथली टेस्ट पूरी तरह से खानापूर्ति नजर आई। इधर शिक्षक संघ ने मंथली टेस्ट की कॉपियों को दूसरे स्कूल में न भेजने का एलान करते हुए इसका विरोध किया है। साथ ही फरवरी में किसी भी हाल मे एग्जाम न कराने की बात कही है। ऐसे में फरवरी माह में मंथली टेस्ट कैसे हो पाएगा ये बड़ा सवाल है।