महंगाई कम करने में मदद

मूडीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि जिस तरह से इन देश की अर्थव्यवस्था की स्िथतियां है उससे तो यही आसार लग रहे हैं कि अगले साल ‘भारत में रोजगार और खपत के बढने की संभावना है और वैश्विक जिससे कीमतों में गिरावट से देश में मंहगाई कम करने में मदद मिलेगी’. आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक मार्च 2015 में समाप्त हो रहे वित्त वर्ष के दौरान आर्थिक वृद्धि दर 5.4 से 5.9 प्रतिशत के बीच रहेगी. इससे पहले लगातार दो वित्त वर्ष के दौरान वृद्धि दर पांच प्रतिशत से कम रही है.

निर्यात बाजार को फायदा

इसके साथ ही रिपोर्ट में कहा गया कि देश को जोरदार घरेलू मांग तथा विविधीकत निर्यात बाजार से फायदा हो रहा है यह भी फायदेमंद है और यह इसे चीनी अर्थव्यवस्था की नरमी एवं यूरो क्षेत्र व जापान की ठंडी वृद्धि से सुरक्षा प्रदान करता है. जिससे 2015 इस वर्ष की रोजगार के क्षेत्र में भी काफी बेहतर साबित होगा.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk