-रिपोर्ट में 20 श?द मैच हुए, कोर्ट में पेश की गई रिपोर्ट

पटना (ब्यूरो)। जब कोर्ट ने सीलबंद लिफाफे को खोलकर जांच रिपोर्ट देखी तो विधायक का वॉयस सैंपल वायरल ऑडियो के बीस शब्दों से मैच हुआ। पंडारक थानेदार रमन वशिष्ट ने कहा कि दोबारा मोकामा विधायक और लल्लू मुखिया को रिमांड पर लेकर पुलिस पूछताछ करेगी। बाढ़ अनुमंडल अभियोजन पदाधिकारी सुनील कुमार कंधवे ने बताया कि एफएसएल रिपोर्ट में विधायक के वॉयस सैंपल से बीस शब्द मैच हुए हैं। दरअसल, 14 जुलाई को तीन बदमाश दबोचे गए थे.बदमाशों के पास से मिले ऑडियो में अनंत की आवाज बताई गई थी।

24 मिनट 58 सेकेंड का था विधायक का ऑडियो सैंपल

अनंत सिंह से जुड़े जिस ऑडियो सैंपल को जांच के लिए फोरेंसिक विभाग ने लिया था वह 24 सेकेंड 58 मिनट का था। गुरुवार की सुबह कोर्ट खुलते ही पंडारक थानेदार रमण वशिष्ठ पुलिस बल के साथ बाढ़ कोर्ट पहुंचे और अपर न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में सीलबंद लिफाफे में वॉयस सैंपल रिपोर्ट पेश की। न्यायिक अधिकारी के निर्देश पर लिफाफा खोला गया। मैच शब्दों में छप्पन, बुतरु, बैरलवा, सिक्सर, सिस्टमा, फायदा, आधा घंटा, घोड़ा जे, अदमिया, सौ परसेन, मोबइलवा, एक्टिव, मुखिया, बिहने, भेजब, एकदम, बरियार, गोली भी, सांझ के, कुल के मंगा, होशियार, अपने कर, गोलिया, कैले रह शामिल है।