एक्सक्लूसिव

-रेलवे की फ्लैक्सी फेयर स्कीम से रिवर्स शताब्दी एक्सप्रेस के बुरे दिन शुरू

-ट्रेन खाली फिर भी रेलवे वसूल रहा, 20 परसेंट ज्यादा किराया, घटने लगे पैसेंजर्स

KANPUR@inext.co.in

KANPUR: वीआईपी ट्रेनों के लिए रेलवे की फ्लैक्सी फेयर स्कीम ने कई वीआईपी गाडि़यों के बुरे दिन भी शुरू कर दिए हैं। कानपुर से चलने वाली रिवर्स शताब्दी एक्सप्रेस भी इनमें से एक हैं। जिसमें बीते एक हफ्ते में पैसेंजर्स की संख्या 60 फीसदी तक कम कर दी है। इसकी पहली वजह रेलवे की फ्लैक्सी फेयर स्कीम है तो दूसरी मौसम। ट्रेनों की लेट तलीफी की वजह से पहले ही शताब्दी एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों में सफर करने वाले पैसेंजर्स फ्लाइट की तरफ मुड़ गए थे।

कमाई के लिए कुछ भी करेगा

मालूम हो कि फ्लैक्सी फेयर स्कीम की वजह से शताब्दी एक्सप्रेस का किराया करंट में रिजर्वेशन कराने पर भी 20 फीसदी तक महंगा हो गया है। मंगलवार और बुधवार दोनों दिन रिवर्स शताब्दी एक्सप्रेस की 50 फीसदी से ज्यादा सीटें खाली रही थी। फिर भी जिन लोगों ने करंट में रिजर्वेशन कराया उन्हें इस स्कीम की वजह से 20 फीसदी ज्यादा किराया देना पड़ा। जबकि पहले करंट में रिजर्वेशन कराने पर जनरल कोटे के फेयर पर ही टिकट मिल जाता था।

750 का टिकट 905 रुपए में

जनरल कोटे से फेयर-

बेसफेयर- 580 रुपए

केटरिंग चार्जेस- 55 रुपए

रिवर्जेशन चार्जेस- 40 रुपए

सुपरफॉस्ट चार्जेस- 45 रुपए

सर्विस टैक्स- 30 रुपए

------------------

फ्लैक्सी फेयर के तहत किराया-

- बेस फेयर- 735 रुपए

- जनरल कोटे से 155 रुपए ज्यादा

------------

मंगलवार को सीटें खाली- 450

बुधवार को सीटें खाली- 474

कुल सीटें चेयर कार में- 818

एग्जीक्यूटिव क्लास में - 40

--------------------

वर्जन-

इस सीजन में वैसे ही यात्री कम होते हैं। शताब्दी एक्सप्रेस में फ्लैक्सी फेयर की वजह से यात्री कम हो रहे है। ऐसा नहीं हो सकता। इस स्कीम को लेकर जो भी फैसला होगा वह बोर्ड के स्तर पर होगा।

- विजय कुमार, सीपीआरओ, उत्तर मध्य रेलवे