ब्लाक में फर्जी स्कूलों की संख्या

सरोजनी नगर-31

काकोरी-19

माल-34

बीकेटी-40

- राजधानी में सवा सौ से अधिक फर्जी स्कूलों का संचालन

- सबसे ज्यादा बीकेटी में 40 फर्जी स्कूलों का संचालन

- बीएसए ने सभी स्कूलों को बंद करने के दिया आदेश

मदरसे की मान्यता के आड़ में स्कूल
lucknow@inext.co.in
LUCKNOW :
खंड शिक्षा अधिकारी मलिहाबाद की ओर से बीते दिनों बीएसए को करीब 25 गैर मान्यता स्कूलों की सूची दी गई। जिसमें बताया गया कि रोशन पब्लिक स्कूल टि। मंडौली महिलहाबाद के पास मदरसे की मान्यता है। जबकि यहां स्कूल चल रहा है।

चल रहे अमान्य स्कूल
इसी तरह मार्डन मांटेसरी स्कूल, हमिरापुर और संस्कार भारती मेमोरियल पब्लिक स्कूल महदोइया ने मान्यता के लिए आवेदन तो किया लेकिन मानक नहीं पूरे किए। शेष स्कूल भी नोटिस देने के बावजूद फर्जी रूप से चल रहे हैं। सरोजनी क्षेत्र में भी अमान्य स्कूलों की भरमार है। यहां सरस्वती ज्ञान मंदिर कल्ली पश्चिम के पास कक्षा एक से पांच तक की मान्यता है। लेकिन क्लास 12 तक संचालित हो रही हैं। जो नियम विरुद्ध है।

एक लाख रुपए तक जुर्माना है
निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम (आरटीई)-2009 की धारा-18 (ए) में स्पष्ट प्रावधान है कि बिना मान्यता लिए कोई भी स्कूल संचालित नहीं किया जाएगा। यदि ऐसे स्कूल संचालित पाए जाएं तो उन पर कार्रवाई कर जुर्माना वूसला जाए। यह दंड एक लाख रुपए तक हो सकता है।

मलिहाबाद के अमान्य स्कूल

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, पुरवा

आरएस कॉन्वेंट स्कूल, शिवदासपुर रोड

आरआर आदर्श मांटेसरी स्कूल, नया लीला खेड़ा

ओम सरस्वती बाल विद्या मंदिर, काजीखेड़ा

एकता शिक्षण संस्था, मीठेनगर

शुभम पब्लिक स्कूल, चांदपुर

टीपी मेमोरियल स्कूल, सन्यासीबाग

रेहान पब्लिक स्कूल, मुजासा

नव जागृति इंटर कॉलेज, मो.नगर तालुकेदारी

युसूफ मांटेसरी स्कूल, मो। नगर रहमत नगर

योगानन्द एकेडमी, भटपुरवा

डीओपी शिक्षण संस्थान, तिलकखेड़ा

ओमनी प्रजेन्ट स्कूल, रहीमाबाद

पैराडाइज एकेडमी, बनिया खेड़ा

बीपी मेमो। जूनियर हाईस्कूल, कनार

चिल्ड्रेन वेलफेयर सोसाइटी, मिर्जागंज

अशफाक उल्ला खां प्राथमिक स्कूल, गोलाकुआं

आरबीएचएल शिक्षण संस्थान, मवई कला

यूएनपी मांटेसरी स्कूल, कसमंडी खुर्द

सरस्वती बाल विद्या मंदिर, भुलभुला खेड़ा

डीडीपी यूचर फाउंडेशन पब्लिक स्कूल, हसनापुर

तीन दिन में बंद कराएं अमान्य स्कूल
बीएसए प्रवीण मणि त्रिपाठी ने बताया कि कुछ दिन पहले सूचना जारी की थी कि जनपद में कहीं भी अमान्य स्कूल संचालित हो रहे हों तो कोई भी उसकी गोपनीय सूचना दे सकता है। सूचना में मलिहाबाद, माल व बीकेटी के 9 अमान्य स्कूलों के संचालन की बात सामने आई थी। इनमें शुभम पब्लिक स्कूल, चांदपुर, जैतवन पब्लिक स्कूल, मायापुरी बीकेटी, न्यू चिल्ड्रेन एकेडमी, कुर्सी रोड, पीवीआर पब्लिक स्कूल अटौरा, चिल्ड्रेन पैराडाइज स्कूल, कटौली, राजीव गांधी स्कूल, माल, अंबेडकर शिक्षण संस्थान, अनीसपुर माल, गुप्ता पब्लिक स्कूल, अटारी शामिल है। बीएसए ने बताया कि जिन क्षेत्र में यह स्कूल संचालित हैं, वहां के खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि यदि यह स्कूल अवैध रूप से चल रहे हैं तो इसकी अमान्य क्लासेस का संचालन तीन दिन में बंद कराएं। यदि फिर भी यह स्कूल संचालित पाए जाएं तो स्कूल के विरुद्ध जुर्माना लगाया जाए।