कानपुर। Motera Stadium अहमदाबाद के मोटेरा में स्थित सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम जिसे मोटेरा स्टेडियम के नाम से भी जाना जाता है, आज यह अफिशयल दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम बन जाएगा। पीएम नरेंद्र मोदी ने इस मैदान के उद्घाटन के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को चीफ गेस्ट बनाया है। मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम वैसे तो काफी पुराना है मगर रिनोवेशन के बाद इसकी दर्शक संख्या बढ़कर 1,10,000 हो गई। ऐसे में इस मैदान को दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का दर्जा मिल गया है। वैसे तो यह मैदान कई यादगार मैचों के लिए जाना जाता है मगर इस मैदान से मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली की काफी कड़वी यादें जुड़ी हैं।

यहां विराट कभी नहीं लगा पाए शतक

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में शुमार हो चुके विराट कोहली ने दुनिया के हर बड़े मैदानों में रन बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया से लेकर इंग्लैंड और वेस्टइंडीज, कोई भी धरती हो, विराट का बल्ला जमकर चलता है। मगर भारत के कुछ मैदान ऐसे हैं जो आज भी विराट के बल्ले से निकले ताबड़तोड़ रन का इंतजार कर रहे। इसमें से एक मैदान है अहमदाबाद का मोटेरा क्रिकेट स्टेडियम। जी हां इस मैदान पर विराट के बल्ले से आज तक कोई बड़ी पारी नहीं निकली है। क्रिकेट का कोई भी फॉर्मेट हो, विराट यहां एक भी शतक नहीं लगा पाए हैं।

ऐसा है विराट का वनडे रिकॉर्ड

दुनिया में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर मौजूद विराट कोहली के बल्ले से मोटेरा में एक भी वनडे शतक नहीं आया। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध डेटा के मुताबिक, विराट ने मोटेरा में कुल 4 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 37.50 की औसत से मात्र 150 रन बनाए हैं। इसमें सिर्फ एक अर्धशतक शामिल है और शतक को दूर-दूर तक नहीं है। ये मुकाबले विराट ने 2010 से लेकर 2014 के बीच ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले। इसमें सिर्फ अफ्रीकी टीम के खिलाफ ही कोहली ने हॉफसेंचुरी लगाई, बाकी तीन मैचों में वह अर्धशतक तक नहीं पहुंचे।

टेस्ट रिकॉर्ड पर डाल लें एक नजर

मोटेरा में विराट कोहली के टेस्ट रिकॉर्ड पर नजर डालें तो आपको और मायूसी होगी। विराट ने यहां सिर्फ एक टेस्ट खेला है, वो भी 2012 में। जिसमें कोहली ने दोनो पारियों में कुल 33 रन बनाए थे। यह मैच इंग्लैंड के खिलाफ आयोजित किया गया था। वहीं टी-20 क्रिकेट की बात करें तो मोटेरा में विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ एक मैच खेला था जिसमें 27 रन की पारी खेली थी।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk