रिलेशनशिप की शुरुआत में रिश्ता बहुत खूबसूरत लगता है. लगता है कि मिस्टर राइट मिल ही गया लेकिन रिलेशनशिप के आगे बढऩे पर कई बार अहसास होने लगता है कि उसकी जिन क्वॉलिटीज से आपने प्यार किया है वो तो मिसिंग हैं. ऐसे में लगता है कि कहीं मिस्टर राइट की जगह मिस्टर रांग को सेलेक्ट तो नहीं कर लिया. अगर आप भी कुछ ऐसी ही सिचुएशन से गुजर रही हैं तो जवाब दीजिए कुछ क्वेश्चंस का.

1. वह आपको ये अहसास कराता है कि उसकी लाइफ में आप बहुत इंपॉर्टेंस रखती हैं.

(a) हांYOung couple

(b) कभी-कभी

(c) पहले कहता था अब नहीं.

2. वह हमेशा इस बात का खयाल रखता है कि उसकी कही बातों या एक्शन से आप हर्ट तो नहीं हो रही हैं.

(a) हां

(b) कोशिश करता है. हर्ट हो जाने पर सॉरी फील करता है.

(c) उसे इस बात से फर्क नहीं पड़ता है.

3. अक्सर वह आपसे अपने फोन का बिल या क्रेडिट कार्ड का बिल पे करने के लिए कहता है.

(a) हम दोनों एक्सपेंशेस शेयर करते हैं.

(b) फाइनेंशियल प्रॉब्लम होने पर पे करने को कहता है.

(c) अक्सर उसके बिल का पेमेंट आपको करना पड़ता है.

4. बिना किसी ओकेजन के वह आपको गिफ्ट देता है.

(a) अक्सर शाम को ऑफिस से पिक करते समय फ्लावर्स या चॉकलेट्स लाता है.

(b) बर्थडे वगैरह पर ही गिफ्ट देता है.

(c) उसे बर्थ डे या एनवर्सरी पर भी गिफ्ट देना याद नहीं रहता है.

5. आप उसके लिए खाना बनाती हैं तो क्या वह उसकी तारीफ करता है?

(a) खाना कैसा भी हो तारीफ करता है.

(b) कभी-कभी तारीफ करता है.

(c) फूड क्रिटिक की तरह बात करता है.

Result

For a

अगर आपने ज्यादातर आंसर a में दिया है तो इसका मतलब आपको मिस्टर राइट मिल गया है. Stay with relationship.

For b

अगर आपने ज्यादातर आंसर b कैटेगरी में दिया है  इन महाशय के साथ आपको एडजस्ट करना पड़ेगा. खैर लाइफ में सबकुछ परफेक्ट नहीं होता है इसलिए इनके साथ आपकी निभ सकती है.

For c

आपने ज्यादातर आंसर c में दिया है तो इसका मतलब आपका मिस्टर राइट एक्चुअल में मिस्टर रांग है. इन महाशय के साथ कमिटेड होने में आपको बहुत सारे कंप्रोमाइजेस करने पड़ेंगे.