1. अगर आप किसी पार्टी में जाते हैं तो आप किस तरह का ड्रेस पहनना पसंद कहते हैं?

a) कैजुअल और प्रैक्टिकल डे्रस.

b) स्मार्ट, नीट एंड क्लीन डे्रस.

c) अट्रैक्टिव पार्टी वियर.

2. किसी पार्टी में आपका दोस्त किसी खूबसूरत लडक़ी से आपको इंट्रोड्यूज कराता है तो आप उससे इंटरैक्ट करते वक्त किस बात का खयाल ज्यादा रखते हैं?

a) आप उससे क्या कह रहे हैं.

b) बात करने का आपका स्टाइल क्या है.

c) आप दिख कैसे रहे हैं.

3. आप किसी गैदरिंग के दौरान किसी अट्रैक्टिव लडक़ी को देखते हैं तो आप क्या करते हैं?

a) उसे इग्नोर कर देते हैं और बाद में दोस्तों से उसके बारे में पूछते हैं.

b) आप अपने फ्रेंड के जरिए उस लडक़ी तक मेसेज पहुंचाते हैं कि आप उसे पसंद करते हैं.

c) आप उससे आई कॉन्टेक्ट बनाने की कोशिश करते हैं.

4. आप जिसे पसंद करते हैं अगर वह आपके पास आकर आपके बारे में कोई पॉजिटिव कमेंट करे तो आपका रिएक्शन क्या होगा?

a) आप ये जताते हुए इग्नोर करेंगे कि आपने उसकी बात नहीं सुनी.

b) मुस्कुराएंगे और फिर जोर से हंसेंगे.

c) जवाब में आप भी उसे पसंद आने वाला कमेंट करेंगे.

5. आप जिसे पसंद करते हैं, अगर वह आपसे बात कर रही हो तो बातचीत के दौरान आप उससे कितना डिस्टेंस मेंटेन कर रहे होते हैं?

a) अपनी पूरी बॉडी लेंथ के बराबर.

b) उसके नजदीक खड़े रहेंगे लेकिन बहुत क्लोज नहीं.

c) आप जितना हो सके उतना क्लोज होकर बात करेंगे.

6. आप जिसे पंसद करते हैं, अगर उससे बात करते वक्त आप उसकी बात से सहमत नहीं होते तो उस वक्त आपका रिएक्शन क्या होगा?

a) उसे बताएंगे किआप उससे बिल्कुल एग्री नहीं हैं.

b) इस बारे में बात नहीं करेंगे, चुपचाप रहेंगे.

c) आप झूठ बोलेंगे कि आप उससे पूरी तरह एग्री हैं.

7. कोई लडक़ी जो आपको अट्रैक्टिव लगे अगर वह आपकी ओर देख रही हो तो आपका अगला स्टेप क्या होगा?

a) शाय होने की एक्टिंग करते हुए दूसरी तरफ देखते हुए इग्नोर करेंगे.

b) अपनी नजरें हटा लेंगे लेकिन बाद में उसे फिर से देखेंगे.

c) उसकी तरह देखते हुए मुस्कुराएंगे.

8. आप किन जगहों पर फ्लर्ट करना ज्यादा पसंद करते हैं...

a) ऑफिस.

b) किसी पार्टी में.

c) जहां भी कम्फर्टेबल फील करें.

Harmless flirting

प्रेशर फ्री फ्लर्टिंग ही हार्मलेस फ्लर्टिंग कहलाती है. जैसे कॉलेज में पढऩे वाले स्टूडेंट्स या फिर ऑफिस में काम करने वाले दो लोगों के बीच होने वाली टेलीफोनिक बातचीत भी इसी क्लास में आती है. लेकिन जैसे ही इससे ज्यादा जैसे पिक्चर शेयरिंग और फिजिकल फ्लर्ट आदि शुरू हुआ, प्रॉब्लम क्रिएट होनी शुरू हो जाती है. एक रिसर्च में सामने आया है कि 47 परसेंट मेल और 28 परसेंट फीमेल फ्लर्ट में एंगेज रहना चाहते हैं.

Know your result

  • अगर आपके ज्यादातर आंसर a) हैं तो आपका इतना फ्लर्टियस होगा एक्सेप्टेबल है.
  • अगर आपके ज्यादातर आंसर b) हैं तो आप एवरेज फ्लर्टियस हैं. लेकिन अगर आप पहले से ही रिलेशनशिप में हैं तो बहुत हद तक यह आपके पार्टनर पर भी डिपेंड करेगा कि वह आपके इस फ्लर्टियस बिहेवियर से इंसिक्योर या जेलस फील तो नहीं कर रही है. अगर ऐसा है तो आपको अपने इस बिहेवियर को थोड़ा काबू में रखना होगा.
  • अगर आपके ज्यादातर आंसर c) हैं तो आपको अपने इस बिहेवियर पर काबू पाने के तरीके निकालने होंगे. अगर आप रिलेशनशिप में हैं तो इससे प्रॉब्लम भी हो सकती  है.