मां से मांगी टीम इंडिया को जिताने की मन्नत

मोहली निवासी रामबाबू कप्तान धोनी को पूजते हैं। रामबाबू क्रिकेट के दीवाने हैं और वह धोनी को अपना भगवान मानते हैं। टी-20 वर्ल्डकप मैच में रामबाबू ने टीम इंडिया को फिर से टी-20 का सरताज बनने की मन्नत मां मनसा देवी मंदिर पहुंच कर मांगी। रामबाबू हाथों में तिरंगा लहराने और पूरे शरीर पर धोनी-7 लिखवाकर इंडियन प्लेयर्स का हौसला बढ़ाने के लिए तैयार हैं । रामबाबू इस कदर मैच के दिवाने हैं कि जहां भी मैच होता है ये पहुंच जाते हैं। पिछले 8 साल से वे ऐसा कर रहे हैं। टूर और टिकट का पूरा खर्च खुद टीम इंडिया के  कैप्टन धोनी उठाते हैं।

साइकिल से निकले मनसा देवी

मंगलवार को नागपुर में होने वाले टी20 वर्ल्डकप में टीम इंडिया की जीत के लिए रामबाबू ने मां मनसा देवी की पूजा की इतना ही नहीं वह अपने घर से साइकिल पर धोनी की फोटो लगाकर माथा टेकने मनसा देवी पहुंचे। रामबाबू शनिवार शाम को नागपुर में होने वाले भारत के टी-20 मैच में जाने के लिए निकल गए हैं। उन्होंने कहा कि वे भारत के होने वाले सारे मैचों में अपने चेहरे को तिरंगे जैसा रंग कर दर्शकों के बीच उत्साह बढ़ाते हुए नजर आएंगे।

तेज बुखार के बाद भी नहीं पहनी थी शर्ट

अप्रैल-2014 में बांग्लादेश में खेली गई टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच से पहले रामबाबू को तेज बुखार आ गया था। इस बारे में जैसे ही धोनी को पता चला तो उन्होंने तुरंत भारतीय टीम के डॉक्टर से रामबाबू का ट्रीटमेंट करवाया। हालांकि इसके बाद भी बुखार कम नहीं हुआ तो उसे वापस घर आने की सलाह दी। धोनी ने तुरंत उसके लिए फ्लाइट के टिकट की व्यवस्था कर घर तक पहुंचाया था।

ऐसे बने रामबाबू धोनी के चहेते

उन्होंने बताया की हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में टीम इंडिया का मैच चल रहा था। वहां बहुत तेज़ ठंड थी। रामबाबू तिरंगा हाथो में लिए टीम इंडिया का होंसला बढ़ा रहे थे। जैसे ही पारी खत्म हुई धोनी तो ड्रेसिंग रूम की ओर निकले तभी उनकी नजर रामबाबू पर पड़ी। धोनी ने उन्हें बुलाया और कहा कि टी शर्ट पहन लो वरना ठंड लग जाएगी। बस फिर क्या था धोनी खुद रामबाबू के मुरीद हो गए और तभी से वे धोनी के चहते बन गए।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk