मुंबई (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां सीजन पूर्व कप्तान एमएस धोनी का फ्यूचर तय कर सकता था। टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री ने यह पहले ही स्पष्ट कर दिया था कि, धोनी के भाग्य पर फैसला उनके आईपीएल प्रदर्शन को देखकर लिया जाएगा। अब जब खुद ही आईपीएल अधर में लटक गया तो धोनी का क्या होगा, फैंस इसको लेकर काफी डाउटफुल हैं। कुछ एक्सपर्ट सोचते हैं, अब माही का करियर खत्म हो गया मगर उन लोगों को पूर्व इंग्लिश क्रिकेटर नासिर हुसैन ने बड़ी बात कही है।

धोनी के अंदर अभी भी प्रतिभा

स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड पर बोलते हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने कहा कि आपके लिए यह अच्छा होगा कि धोनी को रिटायरमेंट लेने पर मजबूर न करें, क्योंकि एक बार वह चले गए, तो कोई उन्हें वापसी नहीं ला पाएगा। क्या धोनी अभी भी भारतीय टीम में आने के लिए योग्य हैं? यह सीधा सवाल है, जिसका जवाब देने में बोर्ड मेंबर्स को नहीं सोचना चाहिए। मैंने धोनी को देखा है, भारतीय क्रिकेट के लिए उनमें अभी काफी कुछ बाकी है। हां, एक-दो मौके आए हैं जहां वह रन चेज में गलत हो गए जैसे कि 2019 विश्व कप में लेकिन सामान्य तौर पर, धोनी अभी भी एक अच्छी प्रतिभा है।

धोनी जैसे क्रिकेटर एक बार मिलते हैं

हुसैन आगे कहते हैं, इस बात से सावधान रहें कि धोनी एक बार क्रिकेट से चले गए तो उन्हें वापस कोई नहीं ला पाएगा। धोनी जैसे क्रिकेटर एक जनरेशन में एक ही होता है। उसे जल्दी रिटायरमेंट में धकेल न दें। केवल धोनी है जो अपनी मानसिक स्थिति को जानता है। कुछ समय पहले कोच शास्त्री ने आईएएनएस से कहा था, 'यह सब तब निर्भर करता है, जब वह खेलना शुरू करता है और आईपीएल के दौरान वह कैसे खेल रहा है। इस पर हमारी नजर होगी।'

Cricket News inextlive from Cricket News Desk