कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। 15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले चुके एमएस धोनी को उनके रिटायरमेंट पर सभी ने बधाई दी। इस लिस्ट में अब पीएम नरेंद्र मोदी का नाम भी शामिल हो गया। मोदी ने धोनी को लेटर लिखकर उनकी उपलब्धियों को याद किया। जिस पर माही ने उन्हें धन्यवाद बोला। इस पत्र को धोनी ने खुद अपने टि्वटर अकाउंट पर शेयर किया। लेटर शेयर करते हुए माही ने पीएम को शुक्रिया भी बोला।

धोनी ने पीएम को कहा शुक्रिया
धोनी ने ट्वीट में लिखा, 'एक कलाकार, सोल्जर और स्पोर्ट्सपर्सन जिस चीज के लिए तरसते हैं, वह है प्रशंसा, कि उनकी कड़ी मेहनत और त्याग को हर कोई देख रहा है और आपकी प्रशंसा और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद पीएम।' मोदी ने अपने पत्र में धोनी की क्रिकेट मैदान में उपलब्धियों का जिक्र किया। साथ ही बताया कि एक छोटे से शहर से आने वाला लड़का अपनी मेहनत से टीम इंडिया का कप्तान बना।

आजादी के दिन लिया रिटायरमेंट
स्वतंत्रता दिवस पर धोनी और रैना ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेकर सबको चौंका दिया। पहले धोनी ने इंस्टाग्राम पर संन्यास की घोषणा की। ठीक एक घंटे के भीतर रैना ने भी क्रिकेट को अलविदा कह दिया। भारतीय क्रिकेट के इन दो सितारों का इस तरह से विदाई लेना सबको हैरान कर गया। हर किसी को उम्मीद थी कि धोनी विदाई मैच खेलें।

क्या हो सकता है विदाई मैच
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) भारत के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के लिए विदाई मैच की मेजबानी करने को तैयार है, जिन्होंने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा की थी। बीसीसीआई के एक बड़े अधिकारी ने बताया कि, इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन के दौरान बोर्ड धोनी से बात करेगा, और उसी के अनुसार योजना बनाई जाएगी। वैसे क्रिकेट जगत में कई बार देखा जा चुका है कि खिलाड़ी रिटायामेंट के बाद दोबारा वापस आए हैं मगर माही क्या विदाई मैच खेलने के लिए अपनी सहमति देंगे, यह थोड़ा मुश्किल लगता है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk