लखनऊ (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में कोरोना वायरस रोगियों के इलाज के दाैरान म्यूजिक थेरेपी का इस्तेमाल भी किया जा रहा है। राजधानी के डाॅक्टर राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (RMLIMS) में कोरोना के मरीज अब हर सुबह वार्डों में बजने वाले बॉलीवुड गानों के साथ जगते हैं। आरएमएलआईएमएस के प्रवक्ता डॉक्टर श्रीकेश सिंह ने कहा कि एफएम रेडियो काॅमन एरिया में बजाया जाता है जहां पर डाॅक्टर व मरीज सब आसानी से इसका आनंद ले सके। यहां कोई भी आ सकता है, सुन सकता है और चाहे तो थोडा नाच भी सकता है। ये गाने मूड चेंजर का काम करते हैं। खास बात तो यह है कि इससे कोरोना वायरस वार्डों में छाई उदासी और मरीजों का तनाव खत्म हो जाता है।

म्यूजिक थेरेपी से डिप्रेशन से पीड़ित लोगों पर अच्छा प्रभाव पड़ता

राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज का 200 बेड का कोरोना वायरस अस्पताल शहीद पथ पर वूमेन और चिल्ड्रेन विंग ब्लॉक में है। मरीजों को क्यूबिकल्स के साथ प्रदान किया जाता है जहां वे अपने उपचार के दौरान रहते हैं। नर्सिंग स्टेशन क्यूबिकल्स के सामने है और यहां पर म्यूजिक स्पीकर रखे गए हैं। आरएमएलआईएमएस के वरिष्ठ मनोचिकित्सक डॉक्टर देवाशीष शुक्ला ने कहा म्यूजिक थेरेपी से डिप्रेशन से पीड़ित लोगों पर अच्छा प्रभाव पड़ता है।

मरीजों को कई बार अपने फोन पर संगीत का आनंद लेते देखा गया

वर्तमान में कोरोना से पीड़ित रोगियों में चिंता का स्तर बढ़ा है। ऐसे में म्यूजिक थेरेपी बेहतर साबित हो सकती है। जीरिएट्रिक मेडिसिन के विशेषज्ञ और आस्था गेरिएट्रिक हॉस्पिटल के संस्थापक डॉक्टर अभिषेक शुक्ला ने कहा बुजुर्ग रोगियों में, संगीत इच्छाशक्ति को बढ़ाने में मदद करता है, खासकर बीमारी के समय में। श्रीकेश सिंह ने कहा मरीजों को कई बार अपने फोन पर व्यक्तिगत रूप से संगीत का आनंद लेते देखा गया, इसलिए हमने सभी के लिए संगीत बजाने का फैसला किया है।

National News inextlive from India News Desk