बेंगलुरु (रायटर्स )। एलन मस्क ने अपनी ट्विटर डील को होल्‍ड पर कर दिया है। हालांकि एलन का कहना है कि "स्पैम बॉट्स" को हटाने को लेकर उन्‍होनें यह डील को होल्‍ड पर किया है। मस्‍क ने ट्वीट में कहा कि "ट्विटर डील टेम्परेरी तौर पर होल्‍ड कर दी है। उन्‍होनें आगे कहा कि यह डील तब तक के लिए होल्‍ड पर है जब तक स्पैम या फर्जी खातों के लेकर कुछ फाइनल नही हो जाता है। सोशल मीडिया कंपनी के शेयर प्रीमार्केट में 20% गिर गया है।


स्पैम खाते के रिप्रेजेंटर 5% से है कम
कंपनी ने इस महीने की शुरुआत में अनुमान लगाया था कि झूठी या स्पैम खाते के रिप्रेजेंटर 5% से कम है। ट्विटर ने 25 अप्रैल को बताया था की उसने कंपनी को एलन मस्क को 44 अरब डॉलर में बेच दिया है। एलन मस्‍क ने डील करने के बाद कहा था कि वह नई सुविधाओं के साथ प्रोडक्ट को बढ़ाकर, विश्वास बढ़ाने के लिए एल्गोरिदम को ओपन सोर्स बनाकर, स्पैम बॉट्स को हराकर और सभी लोगों के लिए ऑथेंटिकेटिंग कर के ट्विटर को पहले से बेहतर बनाना चाहता हूं।

Technology News inextlive from Technology News Desk