2013 में पता चला कैंसर का
पालतू कैटस की जबरदस्त शौकीन रिएना वान न्यूविनहाइजन को 2013 में पता चला की उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है। इस बीमारी के लिए उन्हें टफ स्तन कीमियो कीमोथेरपी से गुजरना होगा। इस इलाज में उनके बाल भी पूरी तरह चले गए। रिएना ने कहा और उस समय मेरी पालतू चीता फीलिया ने उन्हें बहुत सर्पोट किया। वो ना सिर्फ 53 साल की रिएना को बैड पर अपनी बाहों में समेट कर सोती थी बल्कि उनकी उंगलियां चूसती रहती थी और उनके गंजे सिर को चाट कर सांत्वना देती थी।

Riana and Fiela

स्पेशल है रिएना और चीता का रिश्ता
रिएना का कहना है कि उनका और उनकी चीता का रिश्ता बेहद स्पेशल है। वे दोनों एक साथ एक ही बैड पर सोती हैं और एक ही डाइनिंग टेबल पर साथ में खाना खाती हैं। यही वजह है कि इस डरावनी बीमारी के असर से उबरने में उसका सर्पोट उनके लिए बेहद मायने रखता है। फीलिया को वो 2006 में लेकर आईं थीं और अब उनका बेहद मजबूत रिलेशन बन चुका है। 

Riana and Fiela

सर्जरी के बाद डर गयीं थी कि बदल ना जाए उनकी दोस्त
रिएना का कहना है जब वो ट्रीटमेंट के बाद अपने बाल गंवा कर लौटीं थीं तो उन्हें लगा था कि कहीं दोनो का रिश्ता बदलइ या टूट ना जाए और उनकी दोस्त चीता उनके बदले रूप को अस्वीकार करके उनसे दूर ना हो जाए। पर वो खुशी से हैरान रह गयीं जब ऐसा कुछ नहीं हुआ बल्कि उनको देखते ही चीता उनके पास आई और प्यार से उनका सर चाटने लगी जैसे कह रही हो डरने की कोई बात नहीं तुम एकदम ठीक हो जाओगी। उन्होंने बताया वो कभी उनके ऊपर सवार नहीं होती बल्की बगल में आकर लेटती और बैठती है। रिएना हैरान हो जाती हैं जब वो देखती हैं कि उनके दर्द और परेशनियों को वो इंसानों से बेहतर तरीके समझ लेती है और उसी के हिसाब से व्यवहार करती है।

inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk