मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, होगी भारी बारिश

पिछले 48 घंटे में पटना में करीब 12 सेंटीमीटर बारिश

-चांदमारी रोड में घुटने भर पानी में चलना हुआ दूभर

राजेंद्र नगर

नाला जाम है, तो करें क्या

राजेंद्र नगर के विभिन्न इलाकों में जलभराव दिखा। मोईनुलहक स्टेडियम में करीब तीन मीटर पानी भर गया। यहां रोड नंबर एक और दो भी बारिश में डूब गया। स्थानीय राघव ने बताया कि यहां के बड़े नालों की सफाई होती नहीं तो ये हालात हैं। ये बारिश की शुरुआत है। लोगों की शिकायत और प्रदर्शन करने पर भी नगर निगम के अधिकारी के कानों पर जूं नहीं रेंगती तो लोग क्या करें। स्कूली बच्चों, महिलाओं को इस सीजन में यह हर दिन सबसे अधिक खलता है।

कदमकुआं

बारिश ने समेटा बाजार

कदमकुआं के खेतान मार्केट, हथुआ मार्केट, ठाकुरबाड़ी रोड आदि के एरियाज में भी घुटने भर पानी भर जाने के कारण बिजनेश ठंढ़ा पड़ गया। स्थानीय नागरिक रमेश अग्रवाल ने बताया कि दिनभर बारिश होती रही। कई दुकानों के पार पानी भर जाने और आने-जाने की दिक्कतों ने तो बाजार ही चौपट कर दिया है। हर बरसात यही हाल है।