गांववालों ने बजायीं तालियां
पीएम मोदी जो कुछ भी काम करते हैं, उसे देखकर हर कोई उनका कायल हो जाता है. काशी दौरे पर गये मोदी ने अपने चिर-परिचित अंदाज से लोगों को अपना दीवाना बना दिया. दरअसल जयापुर गांव में मोदी एक समारोह में गये हुये थे. जहां पर गांव की महिला प्रधान पोडियम पर आकर कुछ बोलना चाह रही थी, लेकिन महिला का छोटा कद होने के कारण वह मादक तक नहीं पहुंच पा रही थी. जिसे देखकर वहां पर बैठे मोदी उठ खड़े हुये और माइक को नीचा करके महिला के पास कर दिया. इसके बाद महिला की आवाज लोगों तक पहुंचने लगी. मोदी द्वारा किये गये इस काम को देखकर वहां मौजूद हर शख्स मोदी का कायल हो गया. इसके बाद पूरा पंडाल मोदी नारे और तालियों की आवाज से गूंज उठा.

मंच पर बैठे लोग हड़बड़ाये
पीएम मोदी द्वारा उठकर माइक ठीक करने पर सुरक्षा में लगे लोग और मंच पर बैठे सभी नेतागण हड़बड़ा गये. लेकिन मोदी का स्टाइल सबसे अलग है, उन्होंने इशारे करके सभी को बैठा दिया. हालांकि इससे पहले अपने भाषण में मोदी ने प्रधान की बहुत तारीफ की. उन्होंने कहा कि दुर्गा देवी (प्रधान) में गजब का उत्साह है.

गांव को गोद लिया
मोदी ने आदर्श ग्राम योजना के तहत जयापुर गांव को विकसित करने के लिये चुना है. मोदी ने यहां गांववालों से कहा कि, 'मैं आपको गोद लेने नहीं आया, आपसे निवेदन है कि आप मुझे गोद ले लें.' मोदी ने कहा कि उन्होंने इस गांव को इसलिये गोद लिया क्योंकि उन्होंने वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में सबसे पहले जिस गांव का नाम सुना था, वो जयापुर था. मेरी कोशिश है कि हम जितने भी आगे चले जायें, पर जिन्होंने हमें आगे भेजा है उनको आगे बढ़ाने की भी तो कोई योजना हो. मोदी ने बताया कि गांवों से जातिवाद खत्म होने पर गांवों का विकास तेजी से होगा. इसके अलावा उन्होंने बेटियों के जन्म को उत्सव की तरह मनाने को कहा.

Hindi News from India News Desk

 

National News inextlive from India News Desk