नई दिल्ली (एएनआई / पीटीआई )। नौसेना कमांडर सम्मेलन 2020, 19 से 21 अगस्त, 2020 तक नई दिल्ली में आयोजित हो रहा है। ऐसे में इस अवसर पर आज बुधवार को भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सेना भवन में नौसेना मुख्यालय पहुंचे। यहां पर उनके स्वागत की भव्य तैयारियां की गई थीं। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के पहुंचने पर नौसेना प्रमुख एडमिरल करमबीर सिंह ने उनका भव्य स्वागत किया। नौसेना प्रमुख ने उन्हें सभी वरिष्ठ नौसेना कमांडरों से भी मिलवाया। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह नौसेना कमांडरों के सम्मेलन -2020 के उद्घाटन सत्र को संबोधित करने वाले हैं।


पूर्वी लद्दाख में चीन और सीमावर्ती विवाद पर होगा विचार-विमर्श
वहीं इस कार्यक्रम को लेकर नाैसेना अधिकारियों ने कहा कि भारतीय नौसेना के शीर्ष कमांडर बुधवार से शुरू होने वाले तीन दिवसीय सम्मेलन में पूर्वी लद्दाख में चीन और सीमावर्ती क्षेत्र में विकसित समुद्री सुरक्षा वास्तुकला पर विस्तार से विचार-विमर्श करने वाले हैं। सूत्रों के मुताबिक सम्मेलन का एक मेन फोकस भारतीय नौसेना की परिचालन तत्परता के साथ-साथ भारत-प्रशांत क्षेत्र में भारत के सुरक्षा हितों से संबंधित मुद्दों की समीक्षा करना होगा, जहां चीन तेजी से अपनी सैन्य उपस्थिति बढ़ा रहा है।
सीमावर्ती युद्धपोतों और पनडुब्बियों की एक श्रृंखला तैनात की
भारतीय नौसेना ने सीमा विवाद बढ़ने के बाद चीन को स्पष्ट संदेश भेजने के लिए हिंद महासागर क्षेत्र में अपने सीमावर्ती युद्धपोतों और पनडुब्बियों की एक श्रृंखला तैनात की है।
कमांडर इन चीफ के साथ नौसेना स्टाफ के प्रमुख, प्रमुख परिचालन, मेटरियल, लॉजिस्टिक्स, मानव संसाधन, प्रशिक्षण और प्रशासनिक गतिविधियों की समीक्षा। यह सैन्य मामलों के विभाग (डीएमए) और चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) के पद के सृजन के बाद से पहला नौसेना कमांडरों का सम्मेलन है।

National News inextlive from India News Desk