रायपुर (पीटीआई)। कोरोना वायरस की वजह से लगे लाॅकडाउन का असर इन दिनों छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सल इलाकों में भी देखने को मिल रहा हैं। लाॅकडाउन की वजह से नक्सल इलाकों में राेजमर्रा के सामनाें की सप्लाई न हो पाने से अब नक्सली ग्रामीणों के राशन पर पैनी नजर रखे हैं। अधिकारियों के मुताबिक नक्सलियों ने बस्तर संभाग में सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत ग्रामीणों को वितरित किए जाने वाले राशन को छीनना शुरू कर दिया है। बस्तर क्षेत्र, लगभग 40,000 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में फैला हुआ है। इसमें दंतेवाड़ा, बीजापुर, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, सुकमा और कांकेर जैसे सात जिले शामिल हैं।

नक्सली स्थानीय ग्रामीणों पर अतिरिक्त दबाव डाल रहे
पुलिस महानिरीक्षक (बस्तर रेंज) सुंदरराज पी ने पीटीआई को बताया कि अब तक मिली जानकारी के आधार पर माओवादियों के सप्लाई नेटवर्क का संचालन लाॅकडाउन की वजह से प्रभावित हो रहा है। ऐसे में अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए, नक्सली स्थानीय ग्रामीणों पर अतिरिक्त दबाव डाल रहे हैं। पहले भी लोकल मिलिशिया कैडर (माओवादी) ग्रामीणों से राशन लेते थे। उन्हें लगभग 10-15 सदस्यों के अपने समूह के लिए खाना बनाने के लिए कहते थे लेकिन नक्सलियों के बड़े समूह भोजन और आवश्यक वस्तुओं की व्यवस्था करते सप्लाई टीम के जरिए कराते थे।

बाजार से लाॅकडाउन की वजह से सप्लाई नही हो रही

ऐसे में बस्तर के दूरदराज के इलाकों में लगने वाले हाट बाजार या गांव के बाजार से लाॅकडाउन की वजह से सप्लाई नही हो रही है। लोकल कैडर भी दैनिक उपयोग जैसी चीजों की व्यवस्था करने के लिए शहर के क्षेत्रों में जाते थे लेकिन इन दिनों पकड़े जाने के डर से नहीं जा रहे हैं। इसलिए वे स्थानीय ग्रामीणों से इन चीजों की व्यवस्था करा रहे हैं। इसकी वजह से निर्दोष ग्रामीणों पर इसका बोझ पड़ रहा है और वे डर के मारे मना नहीं कर पाते हैं। वहीं इस संबंध में दंतेवाड़ा के पुलिस अधीक्षक अभिषेक पल्लव ने कहा कि सुरक्षा बल ऑपरेशन शुरू कर रहे हैं।

नक्सलियों ने ग्रामीणों का महीने का राशन छीन लिया

माओवादियों के बारे में जानकारी मिली है कि उनके द्वारा दूरदराज के इलाकों में ग्रामीणों का राशन लूटा जा रहा है। दंतेवाड़ा के किरंदुल और भांसी थाना क्षेत्र में नक्सलियों ने ग्रामीणों का महीने का राशन छीन लिया है। राज्य सरकार लॉकडाउन के दौरान राज्य भर में बीपीएल कार्डधारकों को मुफ्त में दो महीने (मार्च और अप्रैल) राशन उपलब्ध करा रही है। हाल ही में एक ऐसे ही इनपुट पर कार्रवाई करते हुए, हमने 16 अप्रैल को दंतेवाड़ा- बीजापुर की सीमा के साथ जंगलों में एक ऑपरेशन शुरू किया था। इस दौरान एक नक्सली गोली लगने से मारा गया था।

National News inextlive from India News Desk