नई दिल्ली (पीटीआई)। दिल्ली में आज NDMC ने रोजा रखने वाले मुस्लिम वर्कस को जल्दी छुट्टी के आदेश पर रोक लगा दी है। एनडीएमसी के वाइस चेयरमैन सतीश उपाध्याय ने मंगलवार को विरोध करते हुए कहा कि ऐसा कोई भी आदेश सेक्युलर नहीं है। सिविल बॉडी ने कहा था कि यह आदेश 3 अप्रैल से 2 मई तक लागू रहेगा। आज जारी हुए ऑफिशियल सर्कुलर के मुताबिक अथॉरिटी ने इस आदेश को तुरंत वापस लेना तय किया है। रमजान इस्लामी कैलेंडर का नौवां महीना है, जिसमें इस धर्म को मानने वाले सुबह से शाम तक रोजा रखते हैं। वह शांति और मार्गदर्शन के लिए प्रार्थना करते हैं।
ब्रेक की अनुमति हुई रद्द
मंगलवार को एक बयान में उपाध्याय ने कहा था कि मैंने एनडीएमसी के चेयरमैन और सिविल बॉडी की अथॉरिटी से बात की है और उनसे निवेदन किया कि वे रमजान के दौरान शाम 4.30 बजे मुस्लिम वर्कस को ऑफिस से जाने की अनुमति देने वाले आदेश को तुरंत वापस लें। उन्होंने कहा कि मैं ऐसे किसी आदेश के बारे में कभी नहीं जानता था और जैसे ही यह मेरी जानकारी में आया मैंने इसका विरोध किया, जो अनसेक्युलर है। इसके साथ ही मंगलवार को दिल्ली जल बोर्ड ने अपने मुस्लिम कर्मचारियों को रमजान के दौरान रोज काम से दो घंटे के ब्रेक लेने के आदेश को घंटों के भीतर रद्द कर दिया था। इस आदेश का बाजेपी ने भी विरोध किया था।

National News inextlive from India News Desk