नई दिल्ली (पीटीआई)। सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने को ध्यान में रखते हुए एनटीए ने परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ा दी है। पहले देश भर में 2,546 परीक्षा केंद्र थे जिन्हें बढ़ाकर 3,843 कर दिया गया है। जहां पहले एक कमरे में 24 उम्मीदवारों के बैठने की व्यवस्था थी वहीं अब इसे घटाकर सिर्फ 12 कर दिया गया है।

दो बार टली नीट की परीक्षा की डेट

इंजीनियरिंग इंट्रेंस एग्जाम जेईई से अलग नेशनल एलिजिबिलिटी कम इंट्रेंस टेस्ट (नीट) पेन और पेपर से देने वाली परीक्षा है। कोविड-19 महामारी के बीच जेईई की परीक्षा पहले ही हो चुकी है। पहले यह परीक्षा 3 मई को होनी थी जो टल कर 26 जुलाई हुई और अब एक बार फिर टलने के बाद 13 सितंबर को होने जा रही है।

सख्ती से नियम पालन के लिए बनी है योजना

इस परीक्षा के लिए 15.97 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया है। एनटीए अधिकारियों ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए उम्मीदवारों को बारी-बारी से प्रवेश और निकासी की योजना बनाई गई है। एग्जाम हाल के बाहर इंतजार करने के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई है ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन हो।

राज्य सरकारों को लिखकर मांगी है मदद

एनटीए अधिकारी ने बताया कि उम्मीदवारों को एडवाइजरी भी जारी की गई है ताकि वे पहले से जान सकें कि पर्याप्त सोशल डिस्टेंसिंग के लिए क्या करें और क्या न करें। परीक्षा केंद्रों पर भीड़ एकत्रित न हो इसके लिए राज्य सरकारों को लिख दिया गया है ताकि परीक्षा केंद्रों तक स्थानीय मूवमेंट को नियंत्रित किया जा सके।

कुछ उम्मीदवारों के परीक्षा केंद्र बदले गए शहर नहीं

टेस्टिंग एजेंसी ने इस सप्ताह कुछ उम्मीदवारों के परीक्षा केंद्र बदल दिए हैं। हालांकि उनके परीक्षा केंद्र का शहर में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह बदलाव सोशल डिस्टेंसिंग के पालने करने के लिए किया गया है। परीक्षा केंद्र के हाॅल के भीतर और बाहर हैंड सैनेटाइजर हर समय उपलब्ध कराया गया है।

सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने के लिए पुख्ता प्रबंध

इस बार एडमिट कार्ड चेक करने के लिए बार कोड रीडर का इस्तेमाल किया जाएगा। परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ा दी गई है। दूर-दूर बैठाने का प्रबंध किया गया है। हर कमरे में कम संख्या में उम्मीदवारों के बैठने की व्यवस्था है। प्रवेश और निकासी के लिए एनटीए ने उम्मीदवारों को चरणबद्ध तरीके से की है।

परीक्षा केंद्र पर दिए जाएंगे मास्क फिर भी साथ लाने की हिदायत

सभी उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र में मास्क पहनना हैंड सैनेटाइजर के साथ आने को कहा गया है। इसके बावजूद परीक्षा केंद्र में प्रवेश के दौरान हर उम्मीदवार को थ्री-प्लाइ मास्क दिया जाएगा जिन्हें परीक्षा के दौरान उन्हें पहनना अनिवार्य होगा। यदि वे इसका उल्लंघन करेंगे तो अनफेयर मानकर उनके साथ व्यवहार किया जाएगा।

National News inextlive from India News Desk