नई दिल्ली / अमरावती (एएनआई / आईएएनएस)। NEET UG Result 2023 Declared : नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) यूजी 2023 के नतीजे मंगलवार डिक्लेयर हो गए है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) द्वारा डिक्लेयर रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in पर देखे जा सकते हैं। नीट 2023 में ऑल इंडिया टॉपर्स आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती और तमिलनाडु के प्रभंजन जे हैं। आंध्र प्रदेश के बोरा वरुण चक्रवर्ती व तमिलनाडु के जे प्रबंजन ने नीट परीक्षा में 720 में से 720 अंक हासिल किए हैं। दोनों ने 99.99 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं। दक्षिणी राज्यों के दो छात्रों ने पहली रैंक साझा की। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा घोषित नतीजों के मुताबिक, वरुण चक्रवर्ती ओबीसी कैटेगरी से भी नेशनल टॉपर हैं।

एससी वर्ग में दूसरा स्थान हासिल किया

तेलंगाना के केजी रघु रामा रेड्डी ने 715 अंकों के साथ सामान्य श्रेणी में पूरे भारत में 15वीं रैंक हासिल की। तेलुगु राज्यों के छात्रों ने भी कुछ शीर्ष रैंक हासिल की हैं। 20 महिला टॉपर्स में आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के तीन-तीन छात्र शामिल हैं। 20 पुरुष टॉपर्स की सूची में तेलुगु राज्यों के प्रत्येक छात्र का नाम है। आंध्र प्रदेश की कानी यासारी ने एससी वर्ग में दूसरा स्थान हासिल किया। उसने 710 अंकों के साथ भारत में 40 वीं रैंक हासिल की। आंध्र प्रदेश के वाई एल प्रवधन रेड्डी ने जनरल-ईडब्ल्यूएस श्रेणी में टॉप किया है। उनकी पूरे भारत में रैंक 25वीं (711 अंक) है।

705 अंकों के साथ एसटी वर्ग में अव्वल

आंध्र प्रदेश के एम ज्योतिलाल चव्हाण 705 अंकों के साथ एसटी वर्ग में अव्वल हैं। उसकी पूरे भारत में रैंक 119वीं है। तेलंगाना की एल मधु बालाजी इसी सूची में तीसरे स्थान पर हैं। आंध्र प्रदेश के वी हर्षिल साई ने 710 अंकों के साथ सामान्य वर्ग में 39वीं रैंक हासिल की है। कवलकुंतला प्रणति रेड्डी भी आंध्र प्रदेश से हैं, उन्हें 45वीं रैंक मिली है। उन्हें 710 अंक मिले हैं। तेलंगाना की जागृति बोड्डदुला ने सामान्य श्रेणी में 49वीं रैंक हासिल की। आंध्र प्रदेश से 42,836 छात्रों ने क्वालीफाई किया। परीक्षा में कुल 68,578 उपस्थित हुए थे। तेलंगाना से कुल 42,654 छात्रों ने क्वालीफाई किया, जबकि 72,842 ने परीक्षा दी थी।

एंसर की 4 जून को जारी की गई थी

बता दें कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 7 मई 2023 (रविवार) को भारत के बाहर 14 शहरों सहित पूरे देश में स्थित 4,097 विभिन्न केंद्रों पर 20,87,462 उम्मीदवारों के लिए नेशनल इलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट यूजी आयोजित की। मणिपुर के उम्मीदवारों के लिए प्रवेश परीक्षा 6 जून को 11 शहरों में हुयी थी। इसके बाद एंसर की 4 जून को जारी की गई थी। एग्जाम 13 भाषाओं (असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू) में आयोजित हुए थे। वहीं भारत के बाहर अबू धाबी, बैंकॉक, कोलंबो, दोहा, काठमांडू, कुआलालंपुर, लागोस, मनामा, मस्कट, रियाद, शारजाह, सिंगापुर, दुबई और कुवैत सिटी में भी परीक्षा आयोजित की गई थी।

National News inextlive from India News Desk