ऑफीशियल न्यूज के अकॉर्डिंग एक इंडियन सहित आठ लोगों की डेथ मनांग डिस्ट्रिक्ट में हुई जबकि चार फॉरनर्स थोरांग दर्रे के पास मुस्तांग डिस्ट्रिक्ट में मारे गए हैं. ट्रैकिंग एजेंसीज एसोसिएशन ऑफ नेपाल (टीएएएन) ने बताया कि काठमांडू से 400 किमी दूर मनांग डिस्ट्रिक्ट में मरने वालों में चार कनाडाई, तीन नेपाली, एक इंडियन सिटीजन है. मुस्तांग में बर्फीले तूफान ने तीन नेपाली और एक इजरायली सिटीजन की जान ली.

यह इंसीडेंट थोरांग दर्रे में हुआ जो मनांग और मुस्तांग डिस्ट्रिक्ट के बीच 5,416 मीटर की हाइट पर सिचुएटेड है. इस इलाके में हुदहुद के कारण भारी बर्फबारी हुई है जो हाल में ही इंडिया के सर्दन एरिया से टकराया था. पिछले कुछ दिनों से नेपाल के वेस्टर्न एरियाज में मूसलधार बारिश हो रही है. इस बीच टीएएएन के कैशियर गोपाल बाबू श्रेष्ठ ने बताया कि एरिया में चार से पांच मीटर बर्फबारी हुई है.

Hindi News from World News Desk

International News inextlive from World News Desk