- पहले भी इंटरनेशनल इवेंट में दिखाई है दमदारी, पिछले दो साल में झटके हैं कई मेडल

GORAKHPUR: व‌र्ल्ड रेसलिंग में गोरखपुर के दो लाल अपना कमाल दिखाएंगे। रेलवे की खास फैसिलिटीज और कोशिशों का ही नतीजा है कि खिलाड़ी लगातार नई बुलंदियों को छू रहे हैं और देश के साथ ही शहर का नाम भी रोशन कर रहे हैं। यह पहला मौका नहीं है जब रेलवे के होनहारों ने इंटरनेशनल या नेशनल इवेंट में दम दिखाया हो, बल्कि इससे पहले भी इंटरनेशनल लेवल के इवेंट्स में पार्टिसिपेट किया है और मेडल भी झ्ाटके हैं।

नेशनल इवेंट्स में मेडल्स की भरमार

इस साल भी व‌र्ल्ड रेसलिंग चैंपियनशिप की ग्रीको रोमन कैटेगरी में मनीष दम दिखाने के लिए रवाना हो चुके हैं। वहीं, ग्रीको-रोमन स्टाइल के रेसलर्स को गाइड करने के लिए एनई रेलवे के ही स्पो‌र्ट्स ऑफिसर चंद्र विजय सिंह को भी जिम्मेदारी मिली है। वह इससे पहले भी कई अहम जिम्मेदारियों को निभा चुके हैं। इंटरनेशनल इवेंट्स में दम दिखाने वाले रेलवे के यह खिलाड़ी लोकल इवेंट्स में खूब छाए हुए हैं। ज्यादातर नेशनल और इंटर जोनल इवेंट में हिस्सा लेने वाले एनई रेलवे के होनहारों ने खूब मेडल भी झटके हैं। इसमें सबसे ज्यादा मेडल्स रेसलिंग में आए हैं। वहीं एथलेटिक्स, हैंडबॉल और वेटलिफ्टिंग में भी एनई रेलवे का दबदबा रहा है और उन्होंने दिग्गजों के बीच में एनईआर के लिए मेडल हासिल किए हैं।

इनको मिला मौका -

2018-19

एशियन गेम्स , जकार्ता

मंजुला, ज्योति, सुषमा - हैंडबॉल

चंद्र विजय सिंह, कोच - रेसलिंग

कॉमन वेल्थ गेम्स - गोल्ड कोस्ट

पूनम यादव - गोल्ड, वंदना गुप्ता, सरस्वती राउत - पार्टिसिपेशन

एशियन चैंपियनशिप -

चंद्रविजय सिंह, पार्टिसिपेशन

अजय सरोज - एथलेटिक्स

यूएसआईएस चैंपियनशिप -

विनोद पोखरियाल, एथलेटिक्स

मंजू यादव, एथलेटिक्स

इंटर रेलवे में उपलब्धियां -

एथलेटिक्स मेल - 2 गोल्ड, एक सिल्वर, एक ब्रॉन्ज

एथलेटिक्स फीमेल - एक गोल्ड, एक सिल्वर, एक ब्रॉन्ज

रेसलिंग मेल - 2 गोल्ड, चार ब्रॉन्ज

हैंडबॉल मेल - गोल्ड

हैंडबॉल फीमेल - गोल्ड

कबड्डी मेल - ब्रॉन्ज

वेट लिफ्टिंग - 3 गोल्ड, 3 सिल्वर

स्विमिंग - एक ब्रॉन्ज

2016-17

कॉमन वेल्थ गेम्स - गोल्ड कोस्ट

पूनम यादव - गोल्ड

वंदना गुप्ता, सरस्वती राउत - पार्टिसिपेशन

कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप -

अमरनाथ - गोल्ड

गार्गी यादव - गोल्ड

एसएएफ गेम्स -

उज्ज्वला यादव - गोल्ड

मंजुला पाठक - गोल्ड