अर्जेंटीना के कार्डिनल खोर्खे मारियो बैरगोगलियो को नया पोप चुना गया है. वो ब्यूनस आयर्स के आर्चबिशप हैं. अब उन्हें पोप फ्रांसिस प्रथम के नाम से जाना जाएगा. वो पहले पोप होंगे जिनका संबंध यूरोप के बाहर लातिन अमरीकी क्षेत्र से है.

कार्डिनल नहीं चुन पाए नया पोप

नए पोप के चुने जाने के अवसर पर वेटिकन के सेंट पीटर्स स्क्वायर पर जश्न का माहौल है और लगातार घंटियों की आवाजें सुनाई दे रही हैं. इससे पहले सिस्टीन चैपल की चिमनी से निकलने वाले सफेद धुएं के जरिए नए पोप के चुने जाने की सूचना दी गई.

पिछले महीने बेनेडिक्ट सोलहवें ने बिगड़ती सेहत का हवाला देते हुए पोप का पद छोड़ा था जिसके बाद नए पोप को चुनने की प्रक्रिया शुरू हुई. बेनेडिक्ट सोलहवें ने ऐसे समय में पोप का पद छोड़ा है जब कैथोलिक चर्च बाल यौन शोषण और वेटिकन में भ्रष्टाचार के कथित आरोपों से जूझ रहा है.

'भावुक पल'

नए पोप 266वें पोप होंगे और वह लगभग सवा अरब कैथोलिक ईसाइयों का नेतृत्व करेंगे.

"मेरे लिए बता पाना बहुत मुश्किल है कि मैं कितना खुश हूं."

फिलीपीनी श्रद्धालु

नए पोप को चुने जाने के बाद पोप का ट्विटर अकाउंट सक्रिय कर दिया गया है. भीड़ में ‘पोप जिंदाबाद’ के नारे लग रहे हैं. दिन भर बारिश में छाता थामे नया पोप चुने जाने का इंतजार कर रहे लोगों ने जब चिमनी से सफेद धुआं निकलता देखा तो कइयों की आंखों में आंसू आ गए.

एक व्यक्ति ने बीबीसी को बताया, “ये बहुत ही भावुक पल है. हमने सोचा था कि चलो घर चलते हैं क्योंकि आज भी काला ही धुआं निकलेगा.” लेकिन ये सही नहीं था. “हमारे दिल को ये बात छू गई. ये वाकई अविश्वसनीय है.”

वहीं फिलीपींस से वेटिकन पहुंचे एक व्यक्ति ने समाचार एजेंसी एपी से कहा, “मेरे लिए बता पाना बहुत मुश्किल है कि मैं कितना खुश हूं.”

अर्जेंटीना में जश्न

 

पोप फ्रांसिस प्रथम के देश अर्जेंटीना में जहां इस खबर पर खुशियां मनाई जा रही हैं, वहीं कुछ लोग इससे हैरान भी हैं. ब्यूनस आयर्स कैथेड्रल के बाहर प्लाजा जे मायो पर जमा लोगों ने जब नया पोप चुने जाने के बारे में सुना तो उनमें खुशी की लहर दौड़ गई. उन्होंने तालियां बजाकर इसका स्वागत किया. इसके साथ ही कैथेड्रल की घंटियां जोर जोर से बजने लगीं.

मंगलवार से ही 115 कार्डिनल नए पोप के नाम पर मतदान कर रहे थे और स्पष्ट नतीजे से पहले चार मतदान सत्रों में कोई नतीजा नहीं निकला था. किसी भी उम्मीदवार के पोप चुने जाने के लिए जरूरी है कि उसे दो तिहाई कार्डिनलों का समर्थन प्राप्त हो.

वेटिकन में कार्डिनलों का अहम सम्मेलन शुरू होने से ऐसा कोई स्पष्ट नाम नहीं था जिसे बेनेडिक्ट का उत्तराधिकारी माना जाए.

International News inextlive from World News Desk