-निगम 3 जगह बनाएगा शॉपिंग मॉल मिली मंजूरी

PATNA: पटना नगर निगम की तरफ से 74 पार्किग जोन बनाए जाएंगे। इसके साथ ही 120 जगहों पर वेंडिंग जोन बनेगा। तीन जगहों पर नगर निगम शॉपिंग मॉल भी तैयार करेगा। ये बातें स्थाई समिति की बैठक में तय हुई। नगर निगम में लगातार उठापठक और जुलाई से स्थाई समिति की बैठक कई बार स्थगित होने के बाद मंगलवार को हुई। बैठक में मेयर सीता साहू, नव निर्वाचित डिप्टी मेयर मीरा समेत सभी सदस्य थे।

24 सूत्री मांग पर हुई चर्चा

बैठक में 10 एजेंडों को शामिल किया गया। इसके साथ ही 24 सूत्री मांग पर चर्चा की गई। विस्तृत रिपोर्ट सभी स्थायी समिति सदस्यों व अधिकारियों को मुहैया करा दी जाएगी। गौरतलब है कि मेयर व डिप्टी मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव और डिप्टी मेयर के चुनाव की वजह से दो माह से स्थायी समिति व निगम बोर्ड की बैठक नहीं हो रही थी।

बैठक में शामिल एजेंडा

-आउटडोर एडवरटाइजिंग रेगुलेशन-19 की स्वीकृति।

-ऑप्टिकल फाइबर केबल रेगुलेशन-19 की स्वीकृति।

-पटना रोड कटिंग रेगुलेशन-19 की स्वीकृति के संबंध में वित्तीय निविदा समिति का गठन।

-आधारभूत संरचनाओं से संबंधित योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति के संबंध में।

-ठोस कचरा प्रबंधन व स्वच्छता संबंधी योजनाओं की स्वीकृति।

-अंचल कार्यालयों के सौंदर्यीकरण की स्वीकृति।

-किफायती आवास को लेकर भूखंड खरीदने की प्रक्रिया।