सात परसेंट ज्यादा नियुक्ित
एक जॉब पोर्टल के सर्वे के अनुसार 2015 के मुकाबले 2016 में सात फीसदी ज्यादा नियुक्ितयां होंगी। यही नहीं नौकरियों के सबसे ज्यादा मौके बड़ी कंपनियों में होंगे। वहीं डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया जैसे प्रोग्राम के जोर पकड़ने पर अतिरिक्त मांग होगी। सर्वे के आंकड़ों पर नजर डालें तो 66 परसेंट एंप्लॉयर्स नई हायरिंग की योजना बना रहे हैं। केंद्र सरकार के स्टार्टअप इंडिया प्लॉन का एक असर यह दिखेगा कि छोटी फर्में भी नए अवसर लेकर आएंगी। उन्होंने कहा कि ई-कामर्स कंपनियों और स्टार्टअप्स की ओर से डिजिटल टैलेंट की डिमांड ज्यादा होगी।

महानगरों में ज्यादा अवसर

सर्वे के मुताबिक, रोजगार के 60 परसेंट से ज्यादा मौके महानगरों में मिलेंगे। इसमें सबसे ज्यादा हायरिंग दिल्ली-एनसीआर और मुंबई में होंगी। इसके बाद जो शहर सबसे ज्यादा जॉब देंगे उसमें बंगलुरु और चेन्नई शामिल हैं। इसके साथ ही टियर-2 शहरों की भागीदारी करीब 25 परसेंट की होगी। दिल्ली-एनसीआर की 50 परसेंट से ज्यादा कंपनियों का मानना है कि डिजिटल मार्केटिंग और आईटी के नए पोर्टफोलियो बनेंगे और इसके लिए टैलेंट की डिमांड अगले कुछ साल तक बढ़ती रह सकती है। 

inextlive from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk