-विभिन्न संस्थानों में हुआ विशेष पूजन का आयोजन

PRAYAGRAJ: देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की जयंती प्रयागराज में पूरी श्रद्धा व आस्था के साथ मनाई गई। विभिन्न संस्थानों में सोमवार को विशेष पूजन का आयोजन किया गया। कर्मचारियों ने भगवान विश्वकर्मा के साथ ही मशीनों की भी पूजा की। रोडवेज के क्षेत्रीय कार्यालय राजापुर में लीडर रोड, जीरो रोड तथा प्रयाग डिपो और झूंसी में सिविल लाइंस डिपो की कार्यशाला में कार्यशाला प्रभारियों की मौजूदगी में भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गई। इलाहाबाद जंक्शन पर कोचिंग एंड वैगन कार्यालय, कोचिंग डिपो, डीजल लॉबी, नगर निगम की केंद्रीय कर्मशाला, जलकल विभाग, जलनिगम के कार्यालय समेत अन्य सभी विभागों में भगवान विश्वकर्मा की पूजा की गई। विश्वकर्मा पांचाल ब्राह्माण नगर सभा की ओर से विश्वकर्मा मंदिर कीडगंज में विशेष पूजन व कार्यक्रम हुआ। फूलपुर विधायक प्रवीण पटेल ने विश्वकर्मा पांचाल ब्राह्माण 'संदेश' के नौवें अंक का विमोचन किया।

हंसवाहिनी में स्टूडेंट्स व टीचर ने की पूजा

नैनी स्थित पॉलिटेक्निक शिक्षण संस्था हंसवाहिनी इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी में पूजा का आयोजन किया गया। इस आयोजन में संस्था के सभी शिक्षक, स्टॉफ छात्र-छात्राएं शामिल हुए। पंडित श्रीधर ने पूजन कराया। छात्रों ने पूजा स्थल को वंदनवार से सजाया। वरिष्ठ लेखाकार दिनेश चंद्र राय, रजिस्ट्रार अखिलेश गिरी ने पूजन किया। इस अवसर पर कमलेश शुक्ला, अशोक जायसवाल, नितिन मालवीय, आदित्य यादव, कुलदीप श्रीवास्तव, बहादुर पटेल आदि मौजूद रहे।