-सांसद केसरी देवी के साथ डिप्टी सीएम से मिला व्यापारियों का प्रतिनिधि मंडल

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: सिविल लाइंस के एसपी मार्ग पर पार्किंग की समस्या से जल्द ही लोगों को छुटकारा मिलेगा। पार्किंग समस्याओं को लेकर शुक्रवार को व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मंडल सांसद केशरी देवी पटेल के नेतृत्व में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या से मिला। इस दौरान व्यापारियों ने पार्किंग से जुड़ी समस्या को लेकर मांग पत्र भी डिप्टी सीएम को सौंपा। व्यापारियों ने बताया कि पार्किंग की समस्या को देखते हुए व्यापारी संगठन एवं हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की तरफ से भी पूर्ण समर्थन मिला है।

रोड साइड रखी पार्किंग की मांग

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या से मिलने के दौरान सिविल लाइंस व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील खरबंदा ने एसपी मार्ग व एमजी मार्ग की मौजूदा स्थिति का नक्शा माप भी दिखाया। उन्होंने मार्ग बराबर चौड़ी करने के बाद भी पूर्व की भांति तीसरी लेन में रोड साइड पार्किंग की मांग डिप्टी सीएम के सामने रखी। इस दौरान महामंत्री शिवशंकर सिंह ने पार्किंग की समस्या के चलते व्यापार में आयी भारी गिरावट के आंकड़े भी डिप्टी सीएम के सामने रखे। इस मौके पर पूर्व विधायक दीपक पटेल, अरूण अग्रवाल, आशीष गुप्ता, हरप्रीत ंिसह, मोहित गुप्ता आदि मौजूद रहे।