-आजाद पार्क में कृतज्ञ शहर ने मनाई भगत सिंह की 112वीं जयंती

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: शहीद-ए-आजम भगत सिंह की 112वीं जयंती पर कृतज्ञ शहरियों ने अपनी श्रद्धाजंलि अर्पित की। इस मौके पर अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद पार्क में आयोजित श्रद्धांजलि सभा के दौरान बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। सुबह से हो रही भारी बारिश के बावजूद लोग यहां पहुंचे और अमर शहीद को नमन किया।

राष्ट्रभक्ति धुन के साथ हुई शुरुआत

आजाद पार्क में आयोजित श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम की शुरुआत यूपी सशस्त्र पुलिस बल के जवानों द्वारा 21 गनशॉट, सम्मान गारद द्वारा सलामी और पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्रभक्ति धुन के साथ हुई। इसके बाद लोगों ने पूर्व स्वतंत्रता सेनानी लल्लू मरकरी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भी भावपूर्ण स्मरण किया। सेकेंड्री स्कूलों के स्टूडेंट्स ने गायन वादन, नृत्य व लघु नाटिका की प्रस्तुति दी। इस दौरान प्रियम श्रीवास्तव ने मेरा रंग दे बसंती चोला, खुशी तिवारी ने संदेशे आते हैं, धारू शुक्ला ने है प्रीत जहां की रीत सदा, अनमोल बिन्द द्वारा, मेरा मुल्क मेरा देश पेश किया गया। पं। रामचन्द्र मिश्र मेमोरियल पब्लिक स्कूल झलवा के बच्चों ने समां बांधा। नामचीन कवि सरदार मनमोहन सिंह तन्हा व दुकान जी, आभा मधुर, किरन जयहिंन्द, रचना सक्सेना ने राष्ट्रभक्ति से पूर्ण काव्य पाठ किया।

पराक्रम की मिसाल थे भगत सिंह

श्रद्धांजलि सभा के दौरान चीफ गेस्ट मंडल रेल प्रबंधक अमिताभ अग्रवाल ने अपने विचार रखते हुए कहा कि शहीद-ए-आजम भगत सिंह प्रतिभा और पराक्रम की उत्कृष्टम मिसाल थे। अध्यक्षता राजू जयसवाल मरकरी ने की। संचालन महासचिव राजबहादुर गुप्ता ने किया। इस अवसर पर प्रो। ओम दत्त सिंह, ओमकार शर्मा, एमपी सिंह, प्रो। श्यामबिहारी, विशाल गुप्ता समेत अन्य लोग मौजूद रहे।