-लिखित रूप से वापस लिया मुकदमा

-कमेटी ने 2019 में समयाभाव व धनाभाव की स्थिति में दशहरा उत्सव पूरी कुशलता के साथ मनाने की घोषणा की

PRAYAGRAJ: श्रीमहंत बाबा हाथी राम पजावा रामलीला कमेटी के दशहरा उत्सव को लेकर चल रहे विवाद का पटाक्षेप हो गया है। सहायक फर्म सोसायटीज एवं चिट्स के कार्यालय में दोनों पक्षों के बीच समझौते के बाद दशहरा उत्सव धूमधाम से बनाने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान रजिस्ट्रार अनिल मिश्रा, कोषाध्यक्ष अमिताभ टंडन, वित्त संयोजक सचिन गुप्ता, लीला संयोजक राजेश मेहरोत्रा, राजगददी संयोजक मोहनजी टंडन व वरिष्ठ विरेंद्र टंडन के उपस्थिति में विजय तिवारी व रामजी केसरवानी ने लिखित रूप से स्वीकार किया कि वह मुकदमा वापस लेते हैं। और आने वाले वर्षो में दशहरा मुकदमा रहित पूरे भव्यता के साथ मनाया जाएगा। इसी के साथ कमेटी ने 2019 में समयाभाव व धनाभाव की स्थिति में दशहरा उत्सव पूरी कुशलता के साथ मनाने की घोषणा की है। साथ ही दोनों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया है। शनिवार को प्रेस क्लब में मीडिया से बातचीत के दौरान यह जानकारी कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष सुरेश चन्द्र टंडन ने दी।