-सूचना पर छापामार कार्रवाई के लिए पहुंची पुलिस का घेराव, जमकर हुआ हंगामा

PRAYAGRAJ: सरकार की सख्ती के बाद स्लॉटर हाउसेज में तो ताले लग गए। लेकिन मीट विक्रेताओं ने घर को ही स्लॉटर हाउस में तब्दील कर दिया है। बुधवार को खुल्दाबाद एरिया के अटाला में ऐसा ही मामला सामने आया। घर के अंदर मवेशी काटे जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस को मीट कारोबारियों ने घेर लिया और हंगामा करने लगे। उनकी जिद थी कि पकड़े गए लोगों को पुलिस छोड़ दे। इसके बाद इंस्पेक्टर खुल्दाबाद ने वायरलेस से सूचना देकर फोर्स बुला ली। आनन-फानन में पहुंचे पुलिस के जवानों ने हंगामा कर रहे लोगों को डंडा पटककर भगा दिया। मौके से पकड़े गए छह आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है।

पकड़े गए लोगों में दो खरीदार भी

इंस्पेक्टर खुल्दाबाद को सूचना मिली थी कि अटाला में शहनवाज के घर में मवेशी का मांस पड़ा हुआ है। इस पर पुलिस ने शहनवाज को हिरासत में ले लिया। यह देख मोहल्ले के दो दर्जन से अधिक लोगों ने पुलिस टीम को घेर लिया। इन लोगों ने शहनवाज को छोड़ने की बात करते हुए हंगामा शुरू कर दिए। वहां के हालात देख इंस्पेक्टर ने वायरलेस से और फोर्स बुला ली। थाने से पहुंचे पुलिस के जवानों ने डंडा पटककर हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ दिया। इसके बाद पुलिस ने मौके से विक्रेता शहनवाज पुत्र नवाब अहमद, शहनवाज पुत्र अजीज अहमद व खरीदार सन्नू पुत्र बरकत उल्ला, जावेद पुत्र गुलाम अहमद व लोगों को उकसाने वाले अनीश पुत्र सबीर, सबीर पुत्र अमीन को गिरफ्तार कर लिया। इन सभी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम सहित अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया गया।