PRAYAGRAJ: डीएम भानुचंद्र गोस्वामी की अध्यक्षता में जिला उद्योग बंधु समिति की बैठक बुधवार को संगम सभागार में हुई। इस मौके पर उद्योग बंधुओं के प्रकरण को डीएम ने गंभीरता से लिया। उन्होंने कहा कि आवेदनकर्ताओं की समस्याओं का अधिकारी तेजी से निस्तारण करें। बैठक में उन्होंने यूनाइटेड ग्रुप के सड़क चौड़ीकरण के प्रकरण पर निर्देश दिया कि मेडिकल कॉलेज, यूनिवर्सिटी आदि शिक्षण संस्थाओं को जोड़ने के लिए बनाई जा रही सड़क का चौड़ीकरण कार्य बीस दिन के भीतर पूरा कर लिया जाए। पीडब्ल्यूडी निर्माण खंड एक के तहत नबने वाली सड़क के कार्य कके एक माह के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

लगाई कड़ी फटकार

डीएम ने वित्तीय निगम द्वारा पूंजीगत ब्या उत्पादन का लाभ न दिए जाने के ंसबध में अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की और दस दिन के भीतर प्रकरण को निस्तारण करने को कहा। उन्होंने यूपीएसआईडीसी के मैनेजर के लापरवाही कार्यपद्धति पर नराजगी जताते हुए कड़ी फटकार लगाई। तीन दिन के भीतर मामले को निस्तारित करने के आदेश भी दिए। उन्होंने बिजली विभाग के एक्सईएन के केम फार्मास्युटिकल कनेक्शन के संबंधित प्रकरण को बीस दिसंबर तक निस्तारित करने को कहा। सरोज गुप्ता कनेक्शन संबंधित प्रकरण व मेसर्स केसरवानी जर्दा भंडर के बिजली मीटर प्रकरण को बीस तारीख तक निस्तारित करने के आदेश दिए।