- प्रशासन ने सभी विभागों के कार्मिकों की लिस्ट बनानी शुरू की

KANPUR : आचार संहिता लगने के बाद प्रशासन ने चुनाव की तैयारी तेजी से कर रहा है। मतदान में ड्यूटी लगाने के लिए कर्मचारियों की लिस्ट बन रही है और इसी हफ्ते सभी कार्मिकों को लेटर इश्यू कर दिया जाएगा। 20 जनवरी से सभी मतदान कार्मिकों की ट्रेनिंग शुरू कराने का प्लान बनाया गया है। डीएम कौशलराज शर्मा ने कहा है कि इस बार सभी विभागों के कार्मिकों की ड्यूटी चुनाव में किसी न किसी स्तर पर जरूर लगाई जाएगी। सफाई कर्मचारियों से लेकर विभागीय अफसर किसी को भी नहीं मुक्त रखा जाएगा।

कार्मिकों की लिस्ट बनना शुरू

सभी कार्मिकों की ड्यूटी लगाने की जिम्मेदारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी समीर वर्मा पर है। लिस्ट तैयार होने के बाद किस कार्मिक की ड्यूटी कहां लगेगी यह तय होगा। ड्यूटी लगाने में यह भी देखा जाएगा कि कौन से कार्मिक ऐसे हैं जिन्होंने पिछले चुनाव में ड्यूटी की थी। उनको एक्सपीरियंस के आधार पर ड्यूटी लगाई जाएगी। महिला कार्मिकों को ड्यूटी दूर-दराज के पोलिंग सेन्टर पर नहीं लगेगी। पोलिंग ड्यूटी का निर्धारण करने के बाद सभी कार्मिकों की ट्रेनिंग कराई जाएगी। इसमें इस बार ईवीएम में हुए कुछ नए बदलाव के बारे में भी ट्रेनर जानकारी देंगे। इसके अलावा वोटर्स को किस तरह से डील करना है यह भी बताया जाएगा।