नई दिल्ली (एएनआई)। डाॅ. पाॅल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, 'स्पूतनिक वैक्सीन भारत में पहुंच चुकी है। मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अगले सप्ताह से यह बाजार में उपलब्ध हो जाएगी। हम उम्मीद कर रहे हैं कि रूस से भारत सीमित मात्रा में पहुंची वैक्सीन की बाजार में बिक्री शुरू हो जाएगी।'

भारत में 15.6 करोड़ स्पूतनिक वैक्सीन का होगा उत्पादन

डाॅ. पाॅल ने कहा कि जुलाई से भारत में स्पूतनिक का उत्पादन शुरू होना है। आगे भी वैक्सीन की रूस से आपूर्ति भी होती रहेगी। भारत में इस वैक्सीन का उत्पादन जुलाई में शुरू होना है। डाॅ. पाॅल ने कहा कि भारत में रूस की वैक्सीन स्पूतनिक V का करीब 15.6 करोड़ डोज का उत्पादन किया जाएगा।

कोविड-19 की तीन वैक्सीनों को भारत में मंजूरी

भारत में स्पूतनिक V कोविड-19 की तीसरी वैक्सीन है जिसे मंजूरी दी गई है। इससे पहले कोविशील्ड को अनुमति दी गई थी। कोविशील्ड को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी तथा एस्ट्राजेनेका ने विकसित किया है। भारत में एक अन्य वैक्सीन कोवैक्सीन को भी मंजूरी दी गई है। कोवैक्सीन को भारत बाॅयोटेक ने विकसित किया है। भारत में कोविशील्ड का उत्पादन सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया कर रही है।

दिसंबर तक 216 करोड़ डोज तैयार हो जाएंगे

केंद्र सरकार द्वारा कोविड-19 वैक्सीन की भारत में उपलब्ध बढ़ाने को लेकर नीति आयोग के सदस्य ने कहा कि अगस्त तथा दिसंबर के बीच भारत में कुल 216 करोड़ वैक्सीन के डोज तैयार कर लिए जाएंगे। ये वैक्सीन भारत के लिए तथा भारतीयों के लिए होगी। इसमें कोई संदेह नहीं कि हम सभी के लिए वैक्सीन उपलब्ध कराएंगे। एफडीए, डब्ल्यूएचओ किसी ने भी वैक्सीन को मंजूरी दी हो वह भारत आ सकती है।

कोविड-19 वैक्सीन के उत्पादन के लिए कंपनियों से संपर्क

वैक्सीन के आयात लाइसेंस 1-2 दिनों में दे दिए जाएंगे। डाॅ. पाॅल ने कहा कि सरकार के पास इस समय कोई भी इंपोर्ट लाइसेंस लंबित नहीं है। बाॅयोटेक्नोलाॅजी विभाग, अन्य विभाग तथा विदेश मंत्रालय फाइजर, माॅडर्ना, जाॅनसन एंड जाॅनसन से जल्द से जल्द कोविड-9 के वैक्सीन के उत्पादन के लिए संपर्क में हैं।

National News inextlive from India News Desk