रोजगार सृजन को प्रतिबद्ध

आज देश में लाखों युवा बेरोजगारी को लेकर काफी परेशान हैं। ऐसे में अब उन्हें ज्यादा परेशान होने की जरूरत नही हैं।  इस दिशा में केंद्र सरकार लगातार प्रयासरत है। जिससे अब जल्द ही देश कोई एक दो नहीं बल्िक पूरी 50 लाख नौकिरयां आने वाली हैं। जिससे उम्मीद की जा रही है कि इससे देश में बेरोजगारी काफी हद तक कम होगी। केंद्रीय सडक परिवहन एवं राजमार्ग तथा जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने कल राजमार्ग उपकरण पर आयोजित सम्मेलन में इस बात की जानकारी दी है। उनका कहना था कि केंद्र सरकार राजमार्ग और जहाजरानी क्षेत्रों में कम से कम 50 लाख लोगों के लिए रोजगार सृजन करने को प्रतिबद्ध है. जिससे साफ है कि केंद्र सरकार के नेतृत्व में इस दिशा में काफी तेजी से काम हो रहा है।

5 लाख करोड रुपये के काम

इस दौरान उनका कहना था कि इन दोनों ही क्षेत्रों में काफी तेजी लाने का प्रयास हो रहा है। इस दौरान इन दोनों ही क्षेत्रों में करीब छह लाख करोड रुपये की विशाल परियोजनाएं शुरू का प्लान बना है। इसके साथ ही भारत और श्रीलंका के बीच संपर्क को बेहतर बनाने के लिए भी 22,000 करोड रुपये की परियोजना तैयार हुई। इस परियोजना के लिए एशियाई विकास बैंक से धन मिलने की पूरी संभावना है। इसके साथ ही उनका कहना था कि सड़क क्षेत्र में करीब 5 लाख करोड रुपये के काम कराए जाएंगे वहीं जहाजरानी क्षेत्र में एक लाख करोड रुपये मूल्य के काम निर्धारित हुए हैं। इसके साथ ही कई देशों के साथ संपर्क सुधरने के बाद और भी कई परियोजनाएं शुरू होने की ओर इंगित किया।

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk