नेशनल सेलेक्टर्स ने वेस्टइंडीज में 28 जून से शुरू हो रही ट्राइंगुलकर सीरीज के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा ले रही इंडियन टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. इस सीरीज की बाकी दो टीमें वेस्टइंडीज और श्रीलंका की होंगी. ये मैच एंटीगा, जमैका और त्रिनिदाद में खेले जाएंगे.

सेलेक्टर्स के टीम में कोई बदलाव न करने के साथ ही टीम इंडिया के कई बड़े सितारों की टीम में वापसी नहीं हो पाई. जिनमें वीरेंद्र सहवाग, गौतम गंभीर और युवराज सिंह के नाम शामिल हैं. इसके अलावा फास्ट बॉलर जहीर खान को भी वापसी का मौका नहीं मिला.

टीम इंडिया इस समय ओपनिंग पेयर में शिखर धवन और रोहित शर्मा को उतार रही है. इस नई ओपनिंग पेयर ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार परफॉर्मेंस दी है. जिस वजह से सेलेक्टर्स ने सहवाग और गंभीर के बारे में सोचा भी नहीं. शिखर धवन और रोहित शर्मा के अलावा मुरली विजय पहले से टीम में शामिल हैं.

इंडिया अपने सभी ग्रुप मैच जीतकर चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जगह बना चुका है. इंडिया ने साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और पाकिस्तान को हराया है. ट्राइंगुलर सीरीज में इंडिया अपना पहला मुकाबला 30 जून को वेस्टइंडीज से खेलेगा. दो जुलाई को उसका सामना श्रीलंका से होगा. इंडिया फिर अगला मैच चार जुलाई को वेस्टइंडीज से और नौ जुलाई को श्रीलंका से खेलेगा. फाइनल 11 जुलाई को खेला जाएगा.

टीम इस प्रकार है:
टीम: महेंद्र सिंह धोनी (कैप्टन), शिखर धवन, विराट कोहली, सुरेश रैना, दिनेश कार्तिक, मुरली विजय, रोहित शर्मा, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, इरफान पठान, उमेश यादव, भुवनेश्वर कुमार, इशांत शर्मा, अमित मिश्रा और आर विनय कुमार.

Cricket News inextlive from Cricket News Desk