मुंबई में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, "मैं सबको बता देना चाहता हूं कि धूम-3 के लिए टिकटों के दाम में कतई इज़ाफ़ा नहीं किया गया है. जिन लोगों ने फ़िल्म की एडवांस बुकिंग कराई है उनको अंदाज़ा हो गया होगा कि टिकटों के दाम नहीं बढ़े हैं. पिछली बड़ी फ़िल्म 'चेन्नई एक्सप्रेस' के लिए जो दाम थे वही 'धूम-3' के लिए भी हैं."

आमिर ने आगे कहा कि वो नहीं चाहते कि लोगों के मन में इसे लेकर किसी तरह की ग़लतफ़हमी हो. वो कहते हैं, "इस ग़लत ख़बर की वजह से मैं दो दिन से सो नहीं पा रहा हूं. हो सकता है कि कई लोग टिकटों के बढ़े दाम के बारे में सुनकर फ़िल्म देखने का विचार ही छोड़ दें. इसलिए मैंने ये सारी बातें साफ़ की."

ज़बरदस्त एडवांस बुकिंग !
फ़िल्म व्यापार विशेषज्ञों के मुताबिक़ आमिर ख़ान की इस फ़िल्म को ज़बरदस्त एडवांस बुकिंग मिल रही है और इस मामले में ये, सलमान ख़ान की फ़िल्म 'एक था टाइगर' का रिकॉर्ड तोड़ सकती है जिसके नाम पहले दिन की सबसे ज़्यादा एडवांस बुकिंग का रिकॉर्ड है. हालांकि अभी आंकड़े सामने नहीं आए हैं. वैसे आमिर अब भी ज़ोर दे रहे हैं कि वो लोगों की प्रतिक्रिया जानने का इंतज़ार कर रहे हैं.

Aamir in Dhoom3

आमिर ने कहा, "देखिए, ऐसी कई फ़िल्में रही हैं जिन्हें ज़बरदस्त एडवांस बुकिंग लगी है लेकिन वो लोगों को पसंद नहीं आईं और फिर बैठ गईं. ऐसे में हम चाहते हैं कि पहले लोगों की प्रतिक्रिया देखें. उम्मीद है लोगों को फ़िल्म पसंद आएगी."

रिलीज़ से पहले नहीं हुआ प्रीमियर
आमतौर पर किसी भी फ़िल्म की रिलीज़ से एक दिन पहले उसका प्रीमियर रखा जाता है लेकिन 'धूम-3' के मामले में ऐसा नहीं हो रहा है. आमिर ने बताया, "फ़िल्म के निर्माता आदित्य चोपड़ा चाहते हैं कि फ़िल्म को सबसे पहले आम दर्शक देखें. हमने अपने क़रीबी लोगों के लिए फ़िल्म का प्रीमियर रखा है लेकिन वो भी शुक्रवार को ही है जब फ़िल्म रिलीज़ हो रही है."

आमिर ने अभिनेता सलमान ख़ान का इस बात के लिए आभार जताया कि वो अपने टीवी शो 'बिग बॉस' में 'धूम-3' का प्रचार कर रहे हैं. आमिर के मुताबिक़ वो भी सलमान की फ़िल्म 'जय हो' का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.

International News inextlive from World News Desk