फिल्म निर्देशक हैं काफी खुश

बोल्ड सनी लियोनी की मौजूदगी वाली फिल्म 'मस्तीजादे' के डायरेक्टर मिलाफ जावेरी काफी खुश हैं। मिलाप का कहना है कि, इसमें ऐसा कोई दृश्य नहीं है जिसे सेंसर बोर्ड के सदस्यों ने काटा हो। मैं उनका शुक्रगुजार हूं कि बोर्ड मानता है कि यह फिल्म वयस्कों के लिए बनी है। गौरतलब है कि फिल्म को शुरुआत में प्रमाणपत्र देने से इंकार कर दिया गया था। मिलाप आगे बताते हैं कि, फिल्म पर सेंसर बोर्ड की कैंची न चलने के कारण ही लोगों को 'ग्रैंड मस्ती' जैसी फिल्में पसंद आती हैं और लोग ऐसी फिल्में देखना चाहते हैं। ऐसे में अगर 'मस्तीजादे' पर कैंची चलती तो इसे बनाने की कोई वजह न होती।

डबल मीनिंग से भरपूर

रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म को मई में सेंसर बोर्ड ने सर्टिफिकेट देने से मना कर दिया था। जबकि इस साल अगस्त में इसे 'ए' प्रमाणपत्र दिया गया। बताते चलें कि यह फिल्म डबल मीनिंग से भरपूर है और इसमें सनी लियोनी कई बार बिकनी में नजर आएंगी। मिलाप ने बताया कि, हमने अतिरिक्त दृश्य और वैकल्िपक शूट किया औश्र यह सब फिल्म के प्रोमो में दिख रहा है। इस फिल्म में सनी डबल रोल में है, एक में वह तुषार कपूर और दूसरे में वीर दास के साथ नजर आएंगी। 

inextlive from Bollywood News Desk

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk