आशा सीरीज़ का आशा 202 डुअल सिम वाला टच और टाइप फोन है. वेब ब्राउज़िंग, सोशल नेटवर्किंग, गेमिंग और ऐंटरटेंमेंट के फीचर्स इसके खास और और एट्रैक्टिव बनाते हैं. नोकिया ने एयरसेल, एयरटेल, रिलायंस, टाटा डोकोमो और वोडाफोन के साथ टाईअप किया है. इस टाय अप से यूज़र को 6 महिने तक हर महिने 100 MB मिलेगी, मतलब इस फोन का बेस्ट पार्ट है कि यूज़र बगैर डाटा चार्जेस की फिकर किए फास्ट इंटरनेट ब्राउज़िंग एंजॉय कर सकते हैं.Nokia 202

आशा पहला सिरीज़ 40 डिवाइस है जो इंडिया में EA गेम्स ऑफर करेगा. इस एक्सक्लूसिव फीचर के प्रमोशन के लिए इस फोन को खरीदने के 60 दिन बाद तक यूज़र को Rs 4,000  तक का गेम पैक मिलेगा जो कि किसी भी नोकिया स्टोर पर एकदम फ्री खरीदा जा सकता है. पॉपुलर क्लासिक्स Need for Speed, Tetris जैसे गेम्स इस पैक में इन्क्लूडेड होंगे.

Nokia Asha 202 के रीज़नेबल प्राइस और इंटरनेट लोडेड फीचर्स से बहुत सारे लोग वर्चुअल वर्ल्ड से जुड़ सकेंगे. ये स्मार्टफोन इन्नोवेटिव सर्विसिज़ और एंटरटेंमेंट ऑप्शंस की वजह मार्केट में अवेलेबल स्मार्टफोन्स में सबसे बेस्ट च्वाइस बन गया है.

इसके अलावा इस फोन में 2.4 इंच टच स्क्रीन, 2 मेगापिक्सल कैमरा, म्यूज़िक प्लेयर, एफ एम रेडियो, नोकिया ब्राउज़र, ब्लूडूथ कनेकटिविटी और 32GB की एक्सपैंडेबल मेमोरी है.